अतिक्रमण हटाने दस्ते के पहुंचते ही हंगामा

Uproar as soon as the encroachment removal squad arrived
अतिक्रमण हटाने दस्ते के पहुंचते ही हंगामा
मनपा कर्मी और व्यवसायियों में विवाद अतिक्रमण हटाने दस्ते के पहुंचते ही हंगामा

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर। चंद्रपुर शहर में लगनेवाले संडे मार्केट के लिए तय की गई जगह के बाहर कस्तूरबा मार्ग स्थित आजाद गार्डन के पीछे  फुटपाथ पर दुकान सजाने वाले करीब एक दर्जन लोगों का सामान मनपा के अतिक्रमण नियंत्रक दस्ते ने रविवार शाम के दौरान जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान व्यवसायी व मनपा के कर्मियों में विवाद भी हुआ। कार्रवाई के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। बावजूद मनपा की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
गौरतलब है कि, रविवार को मुख्य मार्ग के डा.बाबासाहब आंबेडकर प्रतिमा   के पास कपड़े, लेडीज सामान, जुते-चप्पल आदि के कुछ दुकानें लगती थी। देखते ही देखते इसका विस्तार होने लगा और कई दुकानें मुख्य मार्ग पर सजने लगीं। इसके चलते यातायात में बाधा निर्माण हो रही थी। बड़े व्यापारियों ने भी इसकी शिकायत मनपा से की थी। यह देखते हुए मनपा ने कई बार कार्रवाई की। दुकान बंद होने के चलते व्यवसािययों ने आंदोलन भी किया। इसके बाद संडे मार्केट के लिए बिनबा गेट मार्ग पर जगह दी गई परंतु उस परिसर के लोगों ने इसका विरोध किया।

संडे मार्केट के व्यवसायियों ने मनपा को वैकल्पिक जगह मांगी। इसके लिए संघर्ष भी करना पड़ा। इसके बाद उन्हें हिंदी सिटी हाईस्कूल  व आजाद गार्डन के बीच के मार्ग पर दुकान लगाने की अनुमति दी गई। कोरोना के वक्त बाजार बंद भी हुआ था। संक्रमण कम होने के बाद फिर से संडे मार्केट यहां सजने लगा। लेकिन अब देखा जा रहा है कि, विक्रेताओं  की संख्या बढ़ती जा रही है। संडे मार्केट के लिए तय जगह के बाहर भी दुकानें लग रहीं हैं। कस्तूरबा मार्ग स्थित आजाद गार्डन के पीछे गंजवार्ड चौक सिग्नल से लेकर हिंदी सिटी हाईस्कूल तक फुटपाथ पर कपड़े, जुते, लेडीज बैग अन्य साजोसामान की दुकानें लगने लगी हैं। इस कारण यातायात व नागरिकों के आवागमन में बाधाएं आ रहीं हैं। यह देखते हुए रविवार को मनपा के अतिक्रमण नियंत्रण दस्ते  ने गंजवार्ड चौक के सिग्नल से लेकर हिंदी सिटी तक निश्चित जगह के बाहर लगनेवाले दुकानधारकों पर कार्रवाई की। उनका सामान जब्त कर लिया। इस दौरान विवाद  भी हुआ। बावजूद मनपा ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। कई विक्रेताओं पर कार्रवाई होते देख अन्य विक्रेताअों ने अपना सामान लपेट लिया था।

Created On :   27 Dec 2021 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story