- Home
- /
- सीएम नीतीश कुमार से की उपेंद्र...
सीएम नीतीश कुमार से की उपेंद्र कुशवाहा ने मुलाकात, क्या हो सकती है दोबारा घर वापसी ?
डिजिटल डेस्क, पटना। हाल ही में बिहार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही है कि क्या उपेंद्र अपनी पार्टी का विलय नीतीश कुमार की पार्टी के साथ कर सकते है फिलहाल इस बात की पुष्टि उपेंद्र कुशवाहा और सीएम नीतिश के तरफ से नहीं की गई है।
2019 में हुए जेडीयू से अलग
साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार की पार्टी यानि कि एनडीए से अलग होकर महागठबंधन का हाथ थाम लिया था। लेकिन लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद साल 2020 में कुशवाहा ने दोबारा महागठबंधन छोड़ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया और मुख्यमंत्री के उम्मीदवार बन गए।लेकिन फिर भी विधानसभा चुनाव में कुशवाहा को जीत नही मिली और वो एक बार फिर हार गए। उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अब सवाल खड़े हो चुके हैं. इन सब के बाद इस बार हुई सीएम नीतीश के साथ उपेंद्र की मुलाकात क्या घर वापसी का कारण बन सकती है।
तेजस्वी को लेकर जताई थी नाराज़गी
उपेंद्र कुशवाहा ने विधानसभा सत्र के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जब नीतीश कुमार को लेकर निजी टिप्पणीयां की तब
कुशवाहा ने नाराजगी जताई थी।
Created On :   6 Dec 2020 7:19 AM GMT