उप्र : श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 1 की मौत, 35 घायल

UP: Bus full of devotees overturned, 1 killed, 35 injured
उप्र : श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 1 की मौत, 35 घायल
उप्र : श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 1 की मौत, 35 घायल

डिजिटल डेस्क,बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव के पास शनिवार की रात श्रद्धालुओं से भरी एक निजी बस गति अवरोधक से उछलकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई, जिससे उसमें सवार एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 35 घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) गणेश प्रसाद साहा ने रविवार को बताया कि कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र से चौहान बस सर्विस की एक निजी बस श्रद्धालुओं को लेकर चित्रकूट के कामदगिरि धाम दीपदान मेले में जा रही थी। रात करीब बारह बजे मवई बुजुर्ग गांव के पास तेज गति होने की वजह से बस एक गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) में उछलकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई, जिससे बस में दबकर उसमें सवार एक श्रद्धालु लोकेंद्र (42) की मौके पर ही मौत हो गई और 35 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे में एक दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वे खुद घटनास्थल पर पहुंचे और गैस कटर से बस की छत को कटवाकर श्रद्धालुओं को बाहर निकलवाया। सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है। बस में 60-65 श्रद्धालु सवार थे।

 

Created On :   27 Oct 2019 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story