मुख्यमंत्री बघेल के ‘गोबर पेंट’ से जुड़े फैसले से केन्द्रीय मंत्री गडकरी उत्साहित बोले -एमएसएमई मंत्री रहते हमने इसकी शुरूआत की थी

Union Minister Gadkari excited by Chief Minister Baghels decision related to dung paint
मुख्यमंत्री बघेल के ‘गोबर पेंट’ से जुड़े फैसले से केन्द्रीय मंत्री गडकरी उत्साहित बोले -एमएसएमई मंत्री रहते हमने इसकी शुरूआत की थी
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बघेल के ‘गोबर पेंट’ से जुड़े फैसले से केन्द्रीय मंत्री गडकरी उत्साहित बोले -एमएसएमई मंत्री रहते हमने इसकी शुरूआत की थी

डिजिटल डेस्क, रायपुर। सरकारी भवनों की रंगाई में गोबर से बने पेंट का इस्तेमाल अनिवार्य किए जाने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फैसले से केन्द्रीय  भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी उत्साहित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये सार्वजनिक रूप से इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री बघेल का अभिनंदन किया है। गुरुवार को गडकरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागीय निर्माणों में गोबर से बने प्राकृतिक पेंट के इस्तेमाल का आग्रह करते हुए अधिकारियों को निर्देश देने के लिए मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का अभिनंदन करता हूं। उनका यह निर्णय सराहनीय और स्वागत योग्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एमएसएमई मंत्री रहते हुए हमने इसकी शुरुआत की थी। प्राकृतिक पेंट का उपयोग न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि किसानों को रोजगार का नया अवसर भी प्रदान करेगा। जिससे देश के किसानों को लाभ होगा।’ गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेसरकारी भवनों की रंगाई में गोबर से बने पेंट का इस्तेमाल अनिवार्य करने के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही भी की जाएगी।

गोधन और श्रम का सम्मान गांधी का रास्ता : बघेल

नितिन गडकरी के ट्वीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर लिखा ‘ सादर धन्यवाद! आदरणीय नितिन गडकरी जी। छत्तीसगढ़ की सरकार के इस कर्मयोग को एक कर्मयोगी ही समझ सकता है। सिर्फ बातों से नहीं, नेक इरादों से देश और प्रदेश दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं। गोधन और श्रम का सम्मान गांधी का रास्ता है। हम उसी पर आगे बढ़ रहे हैं।’

Created On :   23 Dec 2022 7:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story