ओपन बुक से होंगी स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाएं!

Undergraduate and postgraduate examinations will be done from open book!
ओपन बुक से होंगी स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाएं!
ओपन बुक से होंगी स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाएं!

डिजिटल डेस्क | सतना कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की समस्त परीक्षाएं ओपन बुक पद्धत्ति से आयोजित की जाएगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने नई गाईडलाईन जारी कर दी है। जारी गाईडलाईन के अनुसार स्नातक तृतीय वर्ष व स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जून में आयोजित होगी और जुलाई में रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

वहीं स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की जाएगी तथा परीक्षा परिणाम अगस्त में घोषित किया जाएगा। संबंधित विश्वविद्यालय वेबसाईट पर पेपर अपलोड करेगा।

पेपर अपलोड होने के बाद विद्यार्थियों को कॉपियां घर पर लिखनी होगी और कलेक्शन सेंटर पर कापी जमा करनी होगी।

इसके अलावा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर शेष प्रायोगिक परीक्षाएं ओपन बुक परीक्षा की समाप्ति के पश्चात आयोजित की जाएगी।

Created On :   13 May 2021 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story