मिनी स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत प्रभारी मंत्री ने किया वृक्षारोपण वृक्षों के बिना जीवन की परिकल्पना संभव नहीं-प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह!

मिनी स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत प्रभारी मंत्री ने किया वृक्षारोपण वृक्षों के बिना जीवन की परिकल्पना संभव नहीं-प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह!
वृक्षारोपण मिनी स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत प्रभारी मंत्री ने किया वृक्षारोपण वृक्षों के बिना जीवन की परिकल्पना संभव नहीं-प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह!

डिजिटल डेस्क | सीधी आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत मिनी स्मार्ट सिटी परियोजना में प्रदेश की जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह माण्डवे द्वारा लक्ष्मी तरू के पौधों का रोपण किया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि वृक्ष हमारे लिए जीवन के परिकल्पना भी संभव नहीं है। प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अंकुर अभियान के माध्यम से पूरे प्रदेश में पौधरोपण का अभियान चलाया है। उनके द्वारा प्रतिदिन पौधरोपण कर प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया जाता है। उन्होने उपस्थित लोगों से मुख्यमंत्री जी के इस अभियान में सहभागिता की अपील की है। उन्होने कहा कि हम अपनी प्रकृति की रक्षा करेंगे तथा प्रकृति हमारी सुरक्षा और पोषण करेगी।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि सीधी शहर प्रदेश के अग्रणी शहरों में सम्मिलित हो इसके लिए प्रयास किए जायेगें। सीधी शहर में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होगी। सीधी शहर के विकास में और स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने में जन सहभागिता भी आवश्यक होगी। प्रभारी मंत्री द्वारा जिले की मातृ शक्तियों के हौसले को भी सलाम किया गया। उन्होने कहा कि मातृ शक्ति के आगे बढ़ने से ही देश बढ़ेगा। राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने कहा कि मिनी स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के अंतर्गत अधोसंरचना के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। लेकिन स्मार्ट सिटी के लिए हमें भी सिविक सेंस विकसित करने होगें जिससे उन संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सकेगा और सीधी एक बेहतर शहर दिखेगा।

सांसद श्री सिंह ने कहा कि इंदौर शहर पूरे-देश में स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार 4 वर्षों से प्रथम आ रहा है। हमें भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। सांसद ने कहा कि हमारा क्षेत्र प्राकृतिक दृष्टि से सुंदर और संपन्न हैं। इसके संरक्षण के लिए हमें अपना योगदान देना चाहिए। विधायक सीधी केदार नाथ शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी को मिनी स्मार्ट सिटी की सौगात दी है हम इसके लिए उनके आभारी हैं। उन्होने कहा कि सीधी जिला प्राकृतिक रूप से संपन्न है। उसकी सुरक्षा के लिए सभी सीधीवासी संकल्प लें। अपनी धरोहर को सहेंजंे। उन्होने कहा कि सीधी जिले में वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। सीधी में एक लाख से अधिक नीम के पौधों का भी रोपण होगा।

विधायक ने कहा कि सीधी जिला एक आदिवासी जिला है। प्रदेश सरकार आदिवासियों के हितों के संरक्षण के लिए कटिबद्ध है। जो भी आदिवासियों की जमीन लूटेगा उसे किसी कीमत पर नही छोड़ा जाएगा। प्रदेश सरकार आगामी 18 सितम्बर से आदिवासी जयंमी का शुभारंभ करेगी जो रानी दुर्गावती जी की जयंती तक जारी रहेगी। उन्होने कहा कि आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए वे सतत रूप से संघर्ष करते रहेंगें। इस अवसर पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, वनमण्डलाधिकारी क्षितिज कुमार, अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे, गणमान्य नागरिक इन्द्रशरण सिंह चौहान सहित अधिकारियों तथ संभ्रात नागरिकों द्वारा लक्ष्मी तरू के पौधों का रोपण किया गया।

Created On :   16 Aug 2021 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story