पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में टेलेन्ट सर्च अभियान के संबंध में बैठक सम्पन्न!

Under the chairmanship of the Superintendent of Police, a meeting was held regarding the talent search campaign.
पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में टेलेन्ट सर्च अभियान के संबंध में बैठक सम्पन्न!
टेलेन्ट सर्च अभियान पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में टेलेन्ट सर्च अभियान के संबंध में बैठक सम्पन्न!

डिजिटल डेस्क | खण्डवा खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 17 अकादमियों के लिए टेलेन्ट सर्च अभियान की शुरूआत 9 अगस्त से हो गयी है। जिले में अभी तक कुल 2438 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो गया है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2021 तक बढ़ा दी गई है। जिले से बालक, बालिका के अधिक पंजीयन व उत्साह को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा विकासखण्ड स्तर पर 25 अगस्त से 3 सितम्बर के मध्य टेलेन्ट सर्च आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें ग्रामीण स्तर से पंजीकृत बालक, बालिकाओं को असुविधा न हो व पंजीकृत अधिक से अधिक बालक, बालिका इसमें भाग ले सके।

खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन सुचारू व सफल किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह द्वारा महत्वपूूर्ण निर्दश दिये गये। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि निर्धारित दिनांक व स्थान पर अत्यधिक वर्षा होने से स्थान व दिनांक में परिवर्तन किया जावेगा। बैठक में जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सुश्री रूचि शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. भालेराव रक्षित निरीक्षक श्री पुरूषोत्तम विश्नोई, आदिम जाति कल्याण विभाग के पी.एस. पचोरिया एवं जिला खेल और युवा कल्याण विभाग के प्रशिक्षक एवं समन्वयक उपस्थित थे। कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभा चयन ट्रायल में आगे आए और खेलों के क्षेत्र में अपना भविष्य उज्जवल करे।

Created On :   20 Aug 2021 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story