- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- समाधान योजना अंतर्गत जिले में होगा...
समाधान योजना अंतर्गत जिले में होगा शिविरों का आयोजन आस्थगित बिजली बिल के भुगतान के लिए समाधान योजना लागू!
डिजिटल डेस्क | कटनी एक किलोवॉट तक के संयोजित भार वाले घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के देयकों की 31 अगस्त 2020 तक की मूल बकाया राशि एवं अधिभार की आस्थगित राशि के भुगतान में उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा समाधान योजना लागू की गई है। एसई बिजली विभाग संजय अरोरा ने बताया कि उपभोक्ताओं से योजना में उपलब्ध 2 विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुनकर योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता इस योजना का लाभ 15 दिसम्बर 2021 तक वितरण कंपनी द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर ले सकेंगे।
कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण निम्न आय घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों के भुगतान में आ रही कठिनाइयों के मद्देनजर एक किलोवॉट तक के संयोजित भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं के बिलों की 31 अगस्त 2020 तक की मूल बकाया राशि एवं अधिभार की वसूली को आस्थगित किया गया था। एसई ने बताया कि उपभोक्ताओं को समाधान योजना में आस्थगित की गई राशि के भुगतान के लिये 2 विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। पहले विकल्प के रूप में आस्थगित मूल राशि का 60 प्रतिशत एकमुश्त भुगतान करने पर 100 प्रतिशत अधिभार की राशि और शेष 40 प्रतिशत मूल बकाया राशि माफ की जाएगी। दूसरे विकल्प के रूप में आस्थगित मूल राशि का 75 प्रतिशत, 6 समान किश्त में भुगतान करने पर 100 प्रतिशत अधिभार की राशि और शेष 25 प्रतिशत मूल बकाया राशि माफ की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इन दोनों विकल्पों में माफ की जाने वाली 100 प्रतिशत अधिभार की पूरी राशि और माफ की गई मूल राशि का 50 प्रतिशत संबंधित विद्युत वितरण कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा। माफ की गई मूल राशि का शेष 50 प्रतिशत राज्य शासन द्वारा वहन कर इसके एवज में वितरण कंपनी को सब्सिडी दी जाएगी। एसई संजय अरोरा ने बताया कि योजना को लेकर कटनी शहर में 24, 25, 26 और 27 नंवबर गणेश चौक, कटनी, 29 नवंबर को चाका और 30 नवंबर को बिलहरी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में 24 नवंबर को निवार, लखापतेरी रीठी, बड़गांव, देवगांव, निटर्रा, मझगवां, अमाड़ी, विजयराघवगढ़, कारीतलाई, खलवारा, झुकेही, बरही, सिंगौड़ी, खितौली, कुआं, बहोरीबंद, कोडि़या, बाकल, सिंहुड़ी, स्लीमनाबाद, धरवारा, उमरियापान, करौदी, तेवरी, नैगवां, बचैया, सोमाकला, ढीमरखेडा, खमतरा, सिलोडी, कछारगांव में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Created On :   24 Nov 2021 4:34 PM IST