अनियंत्रित डंफर ने बाइक सवार पति पत्नी को कुचला, मौत

Uncontrolled Dumfer crushes husband and wife riding on bike, death
अनियंत्रित डंफर ने बाइक सवार पति पत्नी को कुचला, मौत
अनियंत्रित डंफर ने बाइक सवार पति पत्नी को कुचला, मौत

डिजिटल डेस्क रीवा । अनियंत्रित डंपर ने बाइक  सवार दंपत्ति की जान ले ली ।  घटना गुरुवार की सुबह नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहिया गांव के समीप हुई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार  नई गढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कठुआ निवासी सुखलाल कोल अपनी पत्नी प्रेमवती को झाड़-फूंक के लिए डिहिया गांव लेकर गए थे । प्रेमवती काफी समय से बीमार चल रही थी, कई जगह उपचार के बाद भी जब कोई सुधार नहीं हुआ तो आज उसे झाड़-फूंक के लिए डिहिया गांव ले जाया गया। झाड़-फूंक कराने के बाद जब वे लोग लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार डंपर से उनकी बाइक  की टक्कर हो गई । मोटर साइकिल को डम्पर ने इस बुरी तरह टक्कर मारी कि उस पर सवार पति पत्नी दोनों उसकी चपेट में आ गए और वे बुरी तरह जख्मी हो गए।  जिससे मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया । इस घटना के बाद घटना स्थल पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसने पुलिस को खबर की । खबर पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करवा  कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया । पुलिस ने डंफर चालक को गिरफ्तार कर डंफर को अपने कब्जे में ले लिया  है।
 

नदी में डूबा किशोर 
बरती गांव में एक चौदह वर्षीय किशोर की टमस नदी में डूबने से मौत हो गयी।  पुलिस ने बताया कि कोटर थाने के बर्दाडी-खम्हरिया का निवासी अमोघ सिंह पिता अनिल सिंह 14 साल दो दिन पहले अपनी मां प्रतिमा सिंह के साथ रामपुर थाने के बरती गांव में मामा शैलेन्द्र सिंह के घर छुट्टी मनाने गया  था,जहां सुबह 9 बजे छोटे मामा विश्वेन्द्र सिंह व  घर के बच्चों के साथ वह गांव के करीब टमस नदी में नहाने चला गया। नदी में उतरते ही वह गहराई में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई। जब काफी देर तक किशोर ऊपर नही आया तो मौके पर  खलबली मच गई ,कुछ लोग तत्काल नदी में कूद कर तलाश में लग गए । काफी कोशिशों के बाद उसे बरामद किया गया, जिसके बाद उसे बिड़ला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

Created On :   31 May 2018 3:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story