बेकाबू कार ने ऑटो-बाइक को उड़ाया, 2 घायल

Uncontrollable car blew up auto-bike, 2 injured
बेकाबू कार ने ऑटो-बाइक को उड़ाया, 2 घायल
कोहराम बेकाबू कार ने ऑटो-बाइक को उड़ाया, 2 घायल

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  खापरखेड़ा क्षेत्र में एक बेकाबू कार ने ऑटो को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार पुलिस सिपाही को उड़ा दिया। हादसे के बाद कार सड़क किनारे उतर गई। सिपाही पंकज गोमेकर, गाड़गे नगर, नागपुर और ऑटो चालक जियाउद्दीन शेख, भालदारपुरा निवासी जख्मी हो गए। दोनों के वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। बेकाबू कार में दो युवक सवार थे। एक का नाम किरण घंगारे और एक उसका साथी है। घटना रविवार को रात करीब 9.30 बजे नागपुर-खापरखेड़ा रोड पर दहेगांव रंगारी में होटल सनराइज के समीप कल्पतरु नर्सरी के पास हुई। दोनों घायलों में पंकज को निजी अस्पताल और जियाउद्दीन को पाटणसावंगी के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया।  

नशे में था कार चालक
पुलिस के अनुसार घटना की रात दहेगांव (रंगारी) में कल्पतरू नर्सरी के सामने तेज रफ्तार कार (एम.एच.-40-बी.जे.-9654) बेकाबू हुई। कार दहेगांव से कोराडी की दिशा में जा रही थी। बताया जाता है कि, कार बेकाबू होने के बाद सामने चल रहे  ऑटो (एम.एच.-49-ए.आर.-9255) और बाइक (एम.एच.-29-वाई.-6025) को उड़ाने के बाद सड़क से नीचे गड्ढे में उतर गई। हादसे में ऑटो और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कार चालक नशे में होने की चर्चा है। सूचना मिलते ही खापरखेड़ा थाने के पीएसआई निमगड़े, राजेश पिसे सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सावनेर के हितेश बनसोड़ ने अपनी एम्बुलेंस में ऑटो चालक को ले जाकर पाटणसावंगी के अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने वीडियो के माध्यम से मीडिया को घटना की हकीकत बताई। इस बारे में थानेदार पुंडलीक भटकर का कहना है कि, घटना की छानबीन की जा रही है।  
 

Created On :   28 Sept 2021 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story