ई विवेचना में तेजी लाने 31 तक का अल्टीमेटम

Ultimatum till 31 to expedite e-deliberation
ई विवेचना में तेजी लाने 31 तक का अल्टीमेटम
मध्य प्रदेश ई विवेचना में तेजी लाने 31 तक का अल्टीमेटम

डिजिटल डेस्क, शहडोल। जिले के 14 में से 12 थानों में हादसों व घटनाक्रमों की ई विवेचना टेबलेट्स के माध्यम से की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा 27 अक्टूबर को ऑनलाइन वीसी के माध्यम से समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं विवेचको की समीक्षा की गई। इस दौरान पाया गया कि ई विवेचना में अमलाई थाना पहले स्थान पर रहा। जबकि सोहागपुर व बुढ़ार थाने दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे। तीनों थानों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

समीक्षा के दौरान एसपी ने अन्य थाना प्रभारियों व विवेचकों को सख्त हिदायत दी कि वे ई विवेचना में 31 अक्टूबर तक सुधार कर लें। वे 1 नवंबर को फिर समीक्षा करेंगे। सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीसीटीएनएस ई-विवेचना के संबंध में चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा सीसीटीएनएस में ई-विवेचना के लिए थाने में प्रदाय किये गये टेबलेट्स का विवेचना में समुचित प्रयोग किए जाने, टेबलेट्स में विवेचना संबंधित जानकारी लगातार अपडेट करने थानो के विवेचकों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

Created On :   29 Oct 2022 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story