उज्ज्वला योजना के सिलेंडर बेच दिए दूसरे राज्यों में - पकड़े गए 800 सिलेंडर

Ujjwala yojana cylinders sold in other states, caught 800 cylinders
उज्ज्वला योजना के सिलेंडर बेच दिए दूसरे राज्यों में - पकड़े गए 800 सिलेंडर
उज्ज्वला योजना के सिलेंडर बेच दिए दूसरे राज्यों में - पकड़े गए 800 सिलेंडर

डिजिटल डेस्क, शहडोल। उज्ज्वला योजना के तहत हितग्राहियों को बांटे गए गैस सिलेंडरों का सौदा किया जा रहा है। संभाग में हितग्राहियों से सिलेंडर खरीदकर इन्हें दूसरे राज्यों में बेचा जा रहा है। दो दिन पहले उमरिया में पकड़े गए 800 सिलेंडर के बाद पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी ने एसपी को पूरे मामले की सघन जांच के आदेश दिए हैं। 

ऊंचे दामों पर बेचे जा रहे महाराष्ट्र में
पुलिस की जांच में पता चला है कि ये सिलेंडर उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों से खरीदे गए थे और इन्हें महाराष्ट्र के गोंदिया भेजा जा रहा है। जिन ट्रकों में ये सिलेंडर लोड थे, उनका रजिस्ट्रेशन पश्चिम बंगाल का था। जांच में यह भी सामने आ रहा है कि हितग्राहियों से काफी कम दाम में सिलेंडर खरीदे जा रहे हैं और महराष्ट्र में इन्हें अच्छे दामों में बेचा जा रहा है। कितने समय से यह धंधा चल रहा है और अभी तक कितने सिलेंडरों का सौदा हो चुका है, इसका पता भी लगाया जा रहा है। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस अब हितग्राहियों की सूची लेकर घर-घर जाकर जांच करेगी। यह पता करने का प्रयास किया जाएगा कि जिन हितग्राहियों को योजना के तहत गैस के सिलेंडर दिए गए हैं, उनके घर में सिलेंडर हैं कि नहीं।

10 फीसदी भी नहीं कराते रीफिलिंग
अक्सर यह देखने में आता है कि जिन हितग्राहियों को योजना के तहत सिलेंडर वितरित किए गए हैं, वे पहली बात तो सिलेंडर लेकर चले जाते हैं, लेकिन उसकी रीफिलिंग नहीं कराते हैं। अगर शहडोल जिले तीनों गैस एजेंसियों की बात करें तो 10 फीसदी सिलेंडर भी रीफिल नहीं आते हैं। एचपी, इंडेन और भारत तीनों ही गैस एजेंसियों की यही स्थिति है। यह भी पता चल रहा है शासन के दबाव में कुछ गैस एजेंसियों ने हितग्राहियों से फार्म तो भर लिए, लेकिन सिलेंडर नहीं बांटे गए। अब वही सिलेंडर दूसरे राज्यों में खपाए जा रहे हैं।

ईसी एक्ट का प्रकरण बनाया 
लोहारगंज इलाके में पुलिस ने उज्जवला गैस सिलेण्डर लोड दो ट्रक पकड़े थे। प्राथमिक पूछताछ में ट्रक चालकों ने 400-400 नग खाली सिलेंडर दोनों वाहन में लोड बताया था। इसे गोंदिया स्थित किसी दूसरी पार्टी के यहां पहुंचाना था। पुलिस ने दस्तावेज के अभाव में वाहनों को जब्त कर 102 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था। मामले में 3/7 ईसी एक्ट के तहत भी प्रकरण बनाया है। ये सिलेंडर वीरेन्द्र सिंह सेंगर के द्वारा भेजे जा रहे थे, जो एचपी गैस की एजेंसी का संचालन करते हैं।

इनका कहना है
यह नए तरह का घोटाला समझ में आ रहा है। एजेंसी वाले ने अभी तक सिलेंडर से संबंधित कोई दस्तावेज पेश नहीं किए हैं। एसपी को मामले की गंभीरता से जांच कराने के लिए कहा गया है। -एसपी सिंह, आईजी शहडोल 
 

Created On :   6 May 2019 7:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story