- Home
- /
- उद्धव सरकार गिरने का महाविकास आघाड़ी...
उद्धव सरकार गिरने का महाविकास आघाड़ी पर कोई असर नहीं
डिजिटल डेस्क , नई दिल्ली । राकांपा ने कहा है कि महाराष्ट्र में उद्धव सरकार भले ही नहीं रही हो, लेकिन तीन दलों के महाविकास आघाड़ी गठबंधन पर इसका कोई असर नहीं होगा। राकांपा के सचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने यहां कहा कि महाविकास आघाड़ी बरकरार रहेगा और भविष्य में हम तीनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि आघाड़ी में शामिल शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने तय किया है कि आने वाले दिनों में हम साथ रहेंगे। हमारी पूरी कोशिश है कि महाराष्ट्र में नफरत फैलाने राजनीतिक दलों को आगे नहीं बढ़ने दें। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र देश का समृद्ध राज्य है और मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है। इस प्रदेश को क्षति पहुंचाने का जो काम भाजपा के नेतृत्व में हो रहा है, उसे रोकने की पूरी जिम्मेदारी महाविकास आघाड़ी पर है और इस जिम्मेदारी से आघाड़ी पीछे नहीं हटेगा। राकांपा नेता ने कहा कि तीनों दलों में आपसी सामंजस्य का ही नतीजा है कि महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद के चुनाव में शिवसेना विधायक राजन साल्वी को विपक्ष का उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि आघाड़ी में विधानसभा अध्यक्ष का पद कांग्रेस के जिम्मे था।
Created On : 2 July 2022 7:57 PM IST