UDAN Scheme: उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश से 8 फ्लाइट्स को दी मंजूरी

UDAN Scheme: Union Minister Jyotiraditya Scindia approves 8 flights from Madhya Pradesh
UDAN Scheme: उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश से 8 फ्लाइट्स को दी मंजूरी
UDAN Scheme: उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश से 8 फ्लाइट्स को दी मंजूरी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने उड्डयन मंत्रालय का प्रभार संभालने के बाद मध्यप्रदेश के निवासियाें काे नयी सौगात दी है। उन्होंने मध्यप्रदेश के लिए आठ नई फ्लाइट की मजूरी दी है। खास बात यह है कि इसमें ग्वालियर चंबल अंचल के निवासियाें काे भी तीन नई फ्लाइट मिली है। अब ग्वालियर अहमदाबाद, जबलपुर, पुणे और मुंबई से हवाई सेवा से जुड़ जाएगा।

 

ग्वालियर चंबल प्रदेश के अन्य जिलाें की तुलना में एयर कनेक्टिविटी के मामले में पिछड़ा हुआ है। वर्तमान में यहां से  बैंगलुरू, जम्मू, हैदराबाद, नई दिल्ली, काेलकाता के लिए हवाई सेवा उपलब्ध है। इस तरह शहरवासी लंबे समय से मुंबई, पुणे के लिए हवाई सुविधा की मांग कर रहे थे। 

अब ज्याेतिरादित्य सिंधिया काे नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार मिला ताे सबसे पहले उन्हाेंने अपने गृह राज्य काे आठ नई फ्लाईट की साैगात दी। इसमें ग्वालियर-अहमदाबाद, ग्वालियर-पुणे, ग्वालियर-जबलपुर, ग्वालियर-मुंबई फ्लाइट भी शामिल हैं। ऐसे में अब ग्वालियर इन चार शहराें से भी हवाई सुविधा से जुड़ गया है।

Created On :   11 July 2021 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story