बांध में तैरने गए दो युवक डूबे ,वृद्धा तालाब में डूबी

Two youths who went swimming in the dam drowned, the old man drowned in the pond
बांध में तैरने गए दो युवक डूबे ,वृद्धा तालाब में डूबी
चंद्रपुर/गड़चिरोली बांध में तैरने गए दो युवक डूबे ,वृद्धा तालाब में डूबी

डिजिटल डेस्क, चिमूर(चंद्रपुर) गड़चिरोली।  तहसील के शंकरपुर के समीप वाकर्ला के दो युवकों की नाले के बांध में डूबने मौत हो गई। मृतकों के नाम चंदू पुणेश्वर कोल्हे (20) व आर्यन विलास बाडबुदे (17) है। जानकारी के अनुसार सोमवार को चंदू कोल्हे व आर्यन बाडबुदे के साथ और तीन लोग सोनटक्के के खेत में कपास की फसल में खाद डालने गए थे। फसलों में खाद डालने के बाद वे तैरने के लिए अांबोली मार्ग पर स्थित नाला बांध पर गए थे। उनके साथ मौजूद तीनोंं युवक तैरकर नाले के बांध से बाहर निकल गए। लेकिन चंदू और आर्यन गहरे पानी में चले गए। पानी के गहराई का अंदाजा न होने से दोनों डूबने लगे।  मौजूद युवकों ने शोर मचाया लेकिन आसपास कोई नहीं होने के कारण वे गांव की ओर भागे और ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने तक उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल चिमूर भेज दिया। मामले की जांच शंकरपुर चौकी के सहायक पुलिस निरीक्षक विनोद जांभले कर रहे हैं।

वृद्धा की तालाब में डूबने से मृत्यु
गड़चिरोली । 
जिला मुख्यालय के चंद्रपुर मार्ग पर स्थित मुख्य तालाब में सोमवार की सुबह एक वृद्ध महिला की डूबने से मृत्यु हो गयी। मृत महिला का नाम शहर के गोकुलनगर निवासी सुमित्रा केशव वाढई (72) है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित्रा हर दिन अपनी बहन कौशल्या वाढई के घर जाती थी। सोमवार की सुबह भी वह तालाब की सड़क से कौशल्या  के घर पहुंच रही थी। इस दौरान उसका पैर फिसलने से वह तालाब में गिर पड़ी और डूबने से उसकी मृत्यु हो गयी। शहर पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सुमित्रा को तालाब से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग दाखिल कर अधिक जांच शुरू कर दी है। 
 

Created On :   6 Sept 2022 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story