पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करनेवाले को दाे साल की सजा

Two years imprisonment for assaulting police personnel
पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करनेवाले को दाे साल की सजा
अमरावती पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करनेवाले को दाे साल की सजा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कुख्यात आरोपी द्वारा इर्विन अस्पताल में दो वर्ष पहले दो पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर सरकारी वाहनों की तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया था। इस मामले में नामजद आरोपी शेख इजाजोद्दीन शेख निजामोद्दीन को दोषी करार देते हुए अदालत ने दो साल की सजा का फैसला सुनाया है।  जानकारी के मुताबिक शेख इजाजोद्दीन को नागपुरी गेट पुलिस ने किसी मामले में गिरफ्तार कर 17 जुलाई 2020 को जिला अस्पताल लाया था। इस दौरान पुलिस कांस्टेबल अशोक बंुदिले पुलिस चौकी पर तैनात थे। तभी उन्हें जानकारी मिली कि अस्पताल के मुख्य द्वार के पास पुलिस के साथ मारपीट की जानेवाली है। चौकी में मौजूद अशोक बंदिले व रुपेश सुरकटे ने जाकर देखा तो आरोपी यह पुलिस कांस्टेबल सागर चव्हाण के साथ मारपीट कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया तब पता चला कि यह आरोपी काफी कुख्यात है। इसी दौरान आरोपी शेख इजाजोद्दीन ने पुलिस का हाथ झटकते हुए पुलिस और उनके वाहनों पर पथराव कर तोड़फोड़ की। बढ़ते मामले को देख गश्त लगा रहे अन्य पुलिस मौके पर पहंुचे और शेख इजाजोद्दीन को गिरफ्तार किया। इसके बाद सरकारी कामकाज में बाधा डालने के चलते कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था। सोमवार को इस मामले में अदालत ने फैसला सुनाते हुए आरोपी शेख इजाजोद्दीन को दोषी करार देकर 2 साल की सजा सुनाई है। इस मामले में सरकारी पक्ष की ओर से एड. रणजीत भेटालू ने सफल पैरवी की है।
 

Created On :   20 Dec 2022 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story