भालुओं के हमले में दो महिलाएं गंभीर घायल
डिजिटल डेस्क, (धारणी )अमरावती । तहसील के ग्राम जांबु निवासी दो आदिवासी महिलाओं पर खेत में काम करते समय अचानक तीन भालुओं ने जानलेवा हमला किया। भालुओं के हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुई दोनों महिलाओं पर धारणी के उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हेंं जिला सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार धारणी वन परिक्षेत्र में आनेवाले ग्राम जांबु तथा धोदरा गांव के बीच अपने खेत में गेहूं की फसल काट रही गायत्री शालिकराम धांडे (25, जांबु) व साहिली मनोज जांबेकर इन दो महिलाओं पर अचानक तीन भालुओं ने हमला बोल दिया।
इन दो महिलाओं ने डटकर सामने करते हुए भालुओं से अपनी जान बचाने वह चीखने-चिल्लाने लगी। उनकी आवाज सुनकर आसपास के खेत में काम करनेवाले मजदूर वहां दौड़ते आए और उन्होंने भालुओं के चंगुल से दोनों महिलाओं को छुड़वाकर उन्हें उपचार के लिए धारणी के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों महिलाओं पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला सरकारी अस्पताल अमरावती रेफर किया गया। दोनों महिलाओं की हालत चिंताजनक बताई गई है। इस घटना के बाद जांबु तथा जंगल से सटे करीब 12 गांवों के किसान और खेत मजदूरों में दहशत का माहौल है। वन विभाग से हमले की इस घटना का संज्ञान लेकर जख्मी महिलाआंे को मुआवजा देने की मांग गांववासी कर रहे हंै।
Created On :   15 March 2023 3:16 PM IST