बिल्ली के काटने से रेबीज से दो महिलाओं की मौत

Two women die of rabies due to cat bite
बिल्ली के काटने से रेबीज से दो महिलाओं की मौत
आंध्र प्रदेश बिल्ली के काटने से रेबीज से दो महिलाओं की मौत
हाईलाइट
  • विजयवाड़ा के एक कॉपोर्रेट अस्पताल में दम तोड़ दिया।

डिजिटल डेस्क, अमरावती। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में बिल्ली के काटने से दो महिलाओं की रेबीज से मौत हो गई।मोवा मंडल के वेमुलामाड़ा में शनिवार को महिलाओं की मौत हो गई। कमला (64) और नागमणि (43) को दो महीने पहले एक बिल्ली ने काट लिया था।

परिजनों के अनुसार दोनों ने टीटी (टेटनस टॉक्साइड) का इंजेक्शन लिया और बिल्ली के काटने की दवा भी ली। हालांकि, कुछ दिन पहले उनकी हालत बिगड़ने लगी और उन्होंने उसी दिन दम तोड़ दिया।जहां कमला की शनिवार तड़के गुंटूर जिले के मंगलगिरी के एनआरआई अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं नागमणि ने कुछ घंटों बाद विजयवाड़ा के एक कॉपोर्रेट अस्पताल में दम तोड़ दिया।

डॉक्टरों ने बताया कि महिलाओं की मौत रेबीज से हुई है। संक्रमण फैल गया था और उचित उपचार के अभाव में उनकी मृत्यु हो गई।आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में एक सेवानिवृत्त कंडक्टर की पत्नी कमला, एस भाग्यराव और एक पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर (आरएमपी) बी बाबू राव की पत्नी नागमणि को एक ही बिल्ली ने काट लिया।

 

(आईएएनएस)

Created On :   6 March 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story