छात्राओं से अश्लील हरकत और मारपीट पर दो निलंबित, गुस्साए ग्रामीण पहुंचे थाने, जेल भेजा गया आरोपी  

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सिवनी छात्राओं से अश्लील हरकत और मारपीट पर दो निलंबित, गुस्साए ग्रामीण पहुंचे थाने, जेल भेजा गया आरोपी  

डिजिटल डेस्क सिवनी गुरु को भगवान से भी बड़ा माना गया है लेकिन शनिवार को जिले के घंसौर में शिक्षकों को लेकर दो ऐसे मामले सामने आए जिन्होंने गुरु-शिष्य की मर्यादा को तार तार कर दिया। एक मामले में जहां स्कूली छात्राओं के साथ बुजुर्ग शिक्षक के साथ छेड़छाड़ की बात सामने आई है वहीं दूसरे मामले में शिक्षक ने एक छात्र की बेदम पिटाई कर दी जिससे छात्र गंभीर हो गया और उसका जबलपुर रैफर करना पड़ा है।

मां को बताया क्यों स्कूल नहीं जा रही थी छात्रा

घंसौर में प्राथमिक शाला समनापुर में पढऩे वाली एक छात्रा बीते कुछ दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी। जिसके बाद मां ने शुक्रवार की रात को बच्ची को भरोसे में लेकर बात की तो जानकारी मिली कि बच्ची के साथ स्कूल क ा एक बुजुर्ग शिक्षक करन तेकाम (६०) छेड़छाड़ कर रहा था। अन्य छात्राओं के साथ इसी तरह की छेडख़ानी की जा रही थी। इस महीने की पांच, छह और सात तारीख को उक्त 11 वर्षीय छात्रा के साथ छेडख़ानी की गई थी। मामले के सामने आने के बाद ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया। वहीं इस मामले में बीआरसीसी संदीप उपाध्याय शनिवार को स्कूल पहुंचे और मामले की जांच के बाद आरोपी शिक्षक को निलंबित करने का प्रस्ताव सहायक आयुक्त को भेजा। जिसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

इधर छात्र हुआ पिटाई से गंभीर

किदंरई थाना क्षेत्र में माध्यमिक शाला झिंझरई में पदस्थ शिक्षक प्रमोद चौधरी ने अपने स्कूल में पढऩे वाले एक छात्र के साथ स्टंप से मारपीट कर दी। घटना के पीछे वजह बताई जा रही है कि छठवीं में पढऩे वाले इस छात्र को अंग्रेजी अध्ययन में कोई परेशानी हो रही थी। घटना १५ दिसंबर की है। शिकायत मिलने के बाद बीआरसीसी संदीप उपाध्याय शुक्रवार को गांव पहुंचे और प्रथम दृष्टया मामले में सत्यता पाई। जिसके बाद सहायक आयुक्त अजाक ने शिक्षक का निलबंन कर दिया। इस मामले में किदंरई पुलिस फिलहाल जांच कर रही है।
इनका कहना है,
दोनों ही मामलों में प्रथम दृष्टया सत्यता पाई गई है। जिसके बाद अमर सिंह उइके सहायक आयुक्त ने दोनों दोषी शिक्षकों का निलंबन आदेश जारी कर दिया है।
- संदीप उपाध्याय, बीआरसीसी घंसौर

Created On :   18 Dec 2022 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story