- Home
- /
- नक्सली हमले में भंडारा जिले के तीन...
नक्सली हमले में भंडारा जिले के तीन बेटे शहीद
डिजिटल डेस्क, भंडारा । महाराष्ट्र के गडचिरोली में नक्सलियों ने बड़ा नक्सली किया है। नक्सलियों ने कुरखेड़ा से 6 किमी दूर स्थित कोरची मार्ग पर पुलिस कमांडो से भरे वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में 16 सी-60 कमांडो सवार थे, जिनमें 15 कमांडो और वाहन चालक शहीद हो गए। इस भयानक नक्सली हमले में भंडारा जिले के तीन वीर जवान भी शहीद हुए हैं। इन शहीदों में भूपेश पांडुरंग, दयानंद भाऊ शहारे और नितिन तिलकचंद घोरमारे हैं। तीनों जवानों की शहादत की खबर आते ही इलाके में शोक का महौल है।
गड़चिरोली में हुए नक्षली हमले में जिले के तीन बेटे शहीद हुए हैं। शहीद हुए तीनों जवानों का नाम जिनमें लाखनी निवासी भूपेश पांडुरंग वालोदे, लाखांदुर तहसील के बड़ी दिघोरी निवासी दयानंद भाऊ शहारे और सकोली निवासी नितिन तिलकचंद घोरमारे है। शहीद भूपेश के परिवार में वृध्द पिता, माता, पैरालिसिस से ग्रस्त छोटा भाई, विधवा बहन पत्नी, एक बेटा, बेटी है। बताया जा रहा है कि भुपेश का आठ दिनों बाद भंडारा जिला मुख्यालय में ट्रांसफर होने वाला था।
Created On :   1 May 2019 12:52 PM GMT