- Home
- /
- भातकुली थाने के दो पुलिस कर्मचारी...
भातकुली थाने के दो पुलिस कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, अमरावती। चोरी के आरोप में गिरफ्तार न करने के लिए अथवा गिरफ्तार होने के बाद जल्द जमानत मिलेगी। इस तरह की रिपोर्ट बनाने पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। इस मामले में एसीबी के दल ने भातकुली पुलिस थाने के एएसआई समेत पुलिस हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एएसआई गजानन प्रहलाद खुरकटे (56, ब.न. 762) व मोहम्मद इस्माईल शेख उमर (52, ब.नं. 1018) का समावेश है। मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के साले पर भातकुली पुलिस थाने में कुएं से मोटरपंप चोरी का मामला दर्ज था। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार न करने के लिए अथवा गिरफ्तार होने पर जल्द जमानत मिलेगी। इस तरह की रिपोर्ट बनाने 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो के कार्यालय में शिकायत दर्ज की। 29 सितंबर को प्राप्त शिकायत पर एसीबी के दल ने 3 अक्टूबर को भातकुली पुलिस थाने में जाल बिछाया था। किंतु आरोपी गजानन खुरकटे व मोहम्मद इस्माईल को शिकायतकर्ता पर संदेह होने से उसने रिश्वत स्वीकारने से इंकार कर दिया। किंतु दोनों ने शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी थी। यह बात कार्रवाई के दौरान स्पष्ट होने से 12 अक्टूबर को एसीबी के दल ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए खुरकटे व मोहम्मद इस्माईल दोनों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सावंत, देवीदास घेवारे, संजय महाजन आदि ने की।
Created On :   14 Oct 2022 4:10 PM IST