विदेश से बिजनौर लौटे दो लोग कोविड से संक्रमित, दोनो के नमूने ओमिक्रॉन जांच के लिए भेजे गए

Two people who returned from abroad to Bijnor infected with Kovid, samples of both were sent for Omicron test
विदेश से बिजनौर लौटे दो लोग कोविड से संक्रमित, दोनो के नमूने ओमिक्रॉन जांच के लिए भेजे गए
ओमिक्रॉन वैरिएंट की जांच विदेश से बिजनौर लौटे दो लोग कोविड से संक्रमित, दोनो के नमूने ओमिक्रॉन जांच के लिए भेजे गए
हाईलाइट
  • विदेश से बिजनौर लौटे दो लोग कोविड से संक्रमित
  • दोनो के नमूने ओमिक्रॉन जांच के लिए भेजे गए

डिजिटल डेस्क, बिजनौर। दुबई से लौटकर उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर आने वाले एक व्यक्ति व महिला दोनो कोविड से संक्रमित पाया गया है। उनकी रिपोर्ट के बाद दोनो के नमूने ओमिक्रॉन वैरिएंट की जांच के लिए भेजे गए हैं। दोनो 17 दिसंबर को दुबई से आये थे। उनका एक टेस्ट किया गया था, जिसमें कोविड-19 नहीं पाया। उसके बाद 8 दिन के लिए होमक्वारंटीन रहने के लिए कहा गया था।

कोविड-19 प्रोटोकॉल के आधार पर विदेश से आने वाले यात्रियों को आठ दिन के लिए क्वारंटीन में रहना होता है। इस दौरान यात्रियों को कोविड टेस्ट से गुजरना पड़ता है। जिसमें दोनो यात्रियों के 25दिसंबर को फिर से टेस्ट के लिए नमूने लिए गए थे,जहाँ 26 दिसंबर टेस्ट मे वे कोविड संक्रमित पाये गए। उन्हें जिला सहकारी अस्पताल के बनाये कोविड वार्ड मे भर्ती किया। उनके नमूने लखनऊ प्रयोगशाला मे जीनोमा सीक्वन्सिंग के लिए भेजे गए हैं।

 

आईएएनएस

Created On :   27 Dec 2021 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story