हवा में फायरिंग करने वाले दो लोग गिरफ्तार, भिवंडी  के गोदाम में लगी भीषण आग

Two people firing in the air were arrested by Thane police
हवा में फायरिंग करने वाले दो लोग गिरफ्तार, भिवंडी  के गोदाम में लगी भीषण आग
हवा में फायरिंग करने वाले दो लोग गिरफ्तार, भिवंडी  के गोदाम में लगी भीषण आग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हनुमान जयंती के दौरान हवा में फायरिंग करने वाले दो युवकों को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना कल्याण इलाके की है। युवकों ने 31 मार्च की रात निकले जुलूस के दौरान फायरिंग की थी। गिरफ्तार आरोपियों के नाम आशीष मिश्र (32) और विनोद मिश्र (32) है। पुलिस के मुताबिक घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन जानकारी मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जिस पिस्तौल से फायरिंग हुई वह विनोद की थी लेकिन फायरिंग आशीष ने की थी। इसीलिए पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ लोगों की जिंदगी खतरे में डालने के आरोप में आईपीसी की धारा 336 के अलावा आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया था। दोनों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

भिवंडी  के गोदाम में भीषण आग

भिवंडी के गुंदवली ग्राम पंचायत इलाके में स्थित तेल और टायर के गोदामों में भीषण आग लग गई। दमकल की दर्जनों गाड़ियों को आग बुझाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीगणेश कंपाउंड में करीब एक दर्जन गोदाम थे जिनमें तेल, गाड़ियों के टायर और दूसरे सामान रखे हुए थे। आग किस वजह से लगी फिलहाल यह साफ नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Created On :   2 April 2018 11:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story