- Home
- /
- महाराष्ट्र: चोर होने के शक में दो...
महाराष्ट्र: चोर होने के शक में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या, ग्रामीणों पर केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। असम के बाद अब महाराष्ट्र में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में चोर होने के शक में ग्रामीणों की भीड़ ने दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं करीब 6 लोग घायल भी हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने घटना में शामिल 300 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Two people were beaten to death and six others seriously injured by a mob of villagers on the suspicion that they were thieves. The incident took place in Chandgaon village in Maharashtra’s Aurangabad district. Police have registered a case against more than 300 people
— ANI (@ANI) June 11, 2018
दरअसल ये घटना औरंगाबाद के चंदगांव नाम के एक गांव में हुई है। यहां ग्रामीणों की भीड़ ने बड़ी ही बेरहमी से पीट-पीटकर दो लोगों की जान ले ली। इसमें 6 लोग घायल भी हो गए। इस मामले में पुलिस ने अब तक 300 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह घटना शुक्रवार सुबह 6 बजे उस वक्त हुई, जब पीड़ित येओला-मनमाड़ रेलवे ट्रैक पार कर पास के ही जंगल में जा रहे थे। तभी चोर होने के शक में ग्रामीणों ने इन लोगों पर हमला कर दिया।
चोर-डकैतों के सक्रिय रहने की अफवाह पर हमला
हालांकि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव की कोशिश भी की, लेकिन भीड़ इतनी हिंसक हो गई थी कि पुलिस की गाड़ियों से खींच कर लोगों की पिटाई शुरू कर दी। इस पूरी घटना में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यहां के ग्रामीण इलाकों में बीते कुछ दिनों से चोर और डकैतों के सक्रिय रहने की अफवाहें थी। इसी के चलते ग्रामीणों ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
असम में भी भीड़ ने ली दो की जान
वहीं असम में भी भीड़ ने बच्चा चोर होने के शक में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। शुक्रवार को हुई हत्या का मामला लगातार गर्माता ही जा रहा है। लोग घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं, वहीं पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
With the arrest of 3 more accused in Karbi Anglong, number of perpetrators arrested has gone to 18 along with 1 arrested for posting the video.
— Assam Police (@assam_police) June 11, 2018
Assam: People protesting against the lynching of two men in Karbi Anglong, clashed with Police in Guwahati late last night pic.twitter.com/4z3J6KxMFJ
— ANI (@ANI) June 11, 2018
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात इलाके में व्हाट्सऐप पर अफवाह वाले मैसेज फैलाए गए कि इलाके में बच्चा चोरी करने वाला गिरोह एक्टिव है। व्हाट्सऐप मैसेज में बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का नाम सोपाधारा बताया जा रहा है।
https://t.co/QIevXttbLq pic.twitter.com/lkhVficUhq
— Assam Police (@assam_police) June 10, 2018
भीड़ को दो युवकों पर शक हुआ कि ये बच्चों का अपहरण करने वाले गिरोह के सदस्य हैं। इसी संदेश में भीड़ ने युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया गया कि दोनों मृतक दोस्त थे। जिनमें एक कारोबारी और दूसरा साउंड इंजीनियर था।
Created On :   11 Jun 2018 10:57 AM IST