- Home
- /
- औरंगाबाद में और दो मौत , कोरोना...
औरंगाबाद में और दो मौत , कोरोना पाजिटिव का आंकड़ा 1117

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद । प्रशासन द्वारा छह दिन लगातार 100 प्रतिशत लॉकडाउन करने के बाद मरीजों में इजाफा कम होते नही दिखाई दे रहा है । मंगलवार को 54 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुधवार सुबह और 41 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ग्रामीण क्षेत्र में हर-दिन एक दो मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ते जा रही है जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1117 जा पहुंची है । साथ ही बुधवार सुबह घाटी अस्पताल में उपचार ले रहे जयभीम नगर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति व इंदिरानगर निवासी एक 80 वर्षीय वृध्द की मौत हो गई। जिससे अब तक मरने वालों की संख्या 38 पर जा पहुंची है।
बुधवार को परिसरों में मिले मरीज
गणेश नगर, खंडोबा मंदिर, सातारा गांव (1), न्याय नगर, गली नं. 7 (2), पुंडलिक नगर, गली नं 7 (1), पुलिस कॉलनी (2), लिमयेवाडी़, मित्र नगर (1), शरीफ कॉलोनी (1), न्याय नगर, गली न.1 (1), रोहिदास नगर, मुकुंदवाडी (3), मराठा गली, उस्मानपुरा (2), कैलाश नगर, गली नं.2 (3), पुराना मोंढा, भवानी नगर, गली नं.5(2), शिवशंकर कॉलोनी, तानाजी चौक, बालाजी नगर (2), इंदिरा नगर (1), खडकेश्वर (1), माणिक नगर (1), जयभीम नगर (4), पुंडलिक नगर (5), जिला सामान्य अस्पताज (1), संजय नगर (1), सिटी चौक (1), बालाजी नगर (1), आजम कॉलोनी (1) फुलंब्री तहसील के बाबरा, भिवसने बस्ती (2), कन्नड़ तहसील धनगरवाडी, औराला (1) शामिल है।
**
Created On :   20 May 2020 1:40 PM IST