- Home
- /
- जंगली सुअर का शिकार मामले में और दो...
जंगली सुअर का शिकार मामले में और दो आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, सिंदेवाही(चंद्रपुर)। वनविभाग को मिली गुप्त सूचना के अनुसार मौजा नवरगांव में जंगली सुअर के मांस की बिक्री के संबंध मेंे ओम चिकन सेंटर में गिरगांव निवासी शामसुंदर घनश्याम येवनकर (45) को वनकर्मियों ने गिरफ्तार किया था। न्यायालय ने उसे तीन दिन वन हिरासत में रखने के आदेश दिए थे। इसी मामले में सोमवार 7 फरवरी को वन विभाग ने फिर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियाें में गिरगांव निवासी धर्मराज येवनकर व नवरगांव निवासी ओम चिकन सेंटर के मालिक रवींद्र तेलमासरे है। तीनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश करने पर जमानत मिली है। कार्रवाई सिंदेवाही के वनपरिक्षेत्र अधिकारी विसाल सालकर के मार्गदर्शन में नवरगांव के क्षेत्र सहायक सुनील बुल्ले, नितेशकुमार शहारे, जितेंद्र वैद्य, दिवाकर गुरनुले, कमलाकर बोरकुंडावर व दीपक बालुकवार कर रहे हंै।
Created On :   9 Feb 2022 2:21 PM IST