वाहन से कट मारकर दो नाबालिग छात्राओं के साथ मारपीट
डिजिटल डेस्क, अमरावती। आईटीआई कॉलेज से बाहर निकल रही छात्रा को दोपहिया पर सवार बदमाश ने कट मारा। जब छात्रा ने उससे फटकारा तो बदमाशों ने आईटीआई परिसर में ही छात्रा की बेरहमी से मारपीट कर दी। छात्रा को बचाने गए युवक से भी बदमाशों ने मारपीट की। घटना की खबर शहर में फैलते ही हिंदुत्ववादी संगठनों के कार्यकर्ता जमा हो गए। इससे गाडगेनगर पुलिस थाने में मंगलवार को दोपहर तनाव की स्थिति बन गई। आखिरकार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गाडगेनगर थाने में पहुंचकर हालात को नियंत्रण में किया और मारपीट करनेवाले युवक पर वििभन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी शहर के एक विवादित सामाजिक संगठन से संबंद्ध है।
जानकारी के अनुसार आईटीआई के प्रथम वर्ष की शिक्षा ले रही छात्रा अपने सहेली के साथ मंगलवार के दोपहर 2 बजे घर जाने के लिए बाहर निकली ही थी कि दोपहिया से जा रहे एक नाबालिग आरोपी ने नाबालिग छात्रा को जोरदार कट मारा। जब छात्रा ने उसे फटकारा तो आरोपी दोपहिया रोककर युवती के पास पहुंचा और मारपीट करने लगा। यह देख आसपास के छात्र भी घबरा गए। छात्रा के दो दोस्त बीचबचाव करने पहुंचे तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट की और फोन कर अपने कुछ दोस्तों को बुला लिया। जहां तीनों आरोपियों ने फिर से पीड़िता व उसके दो दोस्तों के साथ मारपीट की। घटना की जानकारी बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं को पता चलते ही कुछ कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुंचे। वहीं, गाडगेनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस को देख दो आरोपी मौके से भाग गए। मुख्य आरोपी को पुलिस ने तुरंत हिरासत में लिया। घटना से तनाव की स्थिति निर्मित होते देख गाडगे नगर थाने में पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, एसीपी पूनम पाटील ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया। इस समय विविध हिंदू संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Created On :   22 Feb 2023 3:07 PM IST