सड़क हादसे में दो लोगो की मौत

Two killed in road accident in UP
सड़क हादसे में दो लोगो की मौत
उत्तर प्रदेश सड़क हादसे में दो लोगो की मौत

डिजिटल डेस्क, सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में गुरुवार शाम को हुए हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई।

बेहट थाना क्षेत्र के गांव कादरपुर के मजरे केवलगढ़ निवासी रजनीश 25 साल पुत्र महेंद्र सिंह और हरिपुर गांव निवासी दीपक 26 साल पुत्र राजकुमार बाइक पर सवार होकर छुटमलपुर की तरफ से रंग खेलकर लौट रहे थे। मुस्तापुर गांव के समीप कलसिया की तरफ से गए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।

उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे को देख ग्रामीणो की भीड़ एकत्र हो गयी। हादसे के बाद ग्रामीणो की भीड़ को देख ट्रक चालक ट्रक को छोड़ मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस दी। पुलिस मौके पर पहुंची दोनो शवों कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

थाना प्रभारी (एसएचओ) बेहट बताया कि रजनीश पुत्र महेंद्र सिंह और दीपक पुत्र राजकुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनो शवों कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया है। जल्द ही ट्रक चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

(आईएएनएस)

Created On :   18 March 2022 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story