प्रदूषण झेल रहे चंद्रपुर वासियों को नि:शुल्क दी जाए दो सौ यूनिट बिजली

Two hundred units of electricity should be given free of cost to the residents of Chandrapur
प्रदूषण झेल रहे चंद्रपुर वासियों को नि:शुल्क दी जाए दो सौ यूनिट बिजली
मांग प्रदूषण झेल रहे चंद्रपुर वासियों को नि:शुल्क दी जाए दो सौ यूनिट बिजली

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  चंद्रपुरवासियों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की मांग भूल नहीं सकते। यह केवल मांग न होकर हमारा अधिकार है। यह अधिकार बाइक रैली चंद्रपुर के आंदोलन में इतिहास दर्ज करेगी। इस मांग को लेकर जीवन के अंत तक संघर्ष करने की तैयारी है। ऐसा आह्वान विधायक किशोर जोरगेवार ने किया है।  चंद्रपुरवासियों को घरेलू उपयोग के लिए 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने, कृषि बिजली मुफ्त दे, उद्योगांे के लिए रियायती दरों में बिजली देने की मांग को लेकर सोमवार  विधायक जोरगेवार के नेतृत्व में नागपुर अधिवेशन पर अधिकार बाइक रैली निकाली गई। सुबह 8 बजे स्थानीय गांधी चौक से रैली की शुरुआत हुई। 
रैली में लगभग 250 बाइक व दर्जनों चौपहिया वाहन शामिल हुए थे। लगभग 5 हजार लोग रैली में शामिल होने का अनुमान है। इस रैली को गंगुबाई जोरगेवार (अम्मा) ने हरी झंडी दिखाई। इस मांग को लेकर निरंतर प्रयास किए जा रहे हंै। अधिवेशन में भी इस विषय को रखा गया। संबंधित मंत्री से निरंतर प्रयास किया जा रहा है। लेकिन सफलता नहीं मिलने से चंद्रपुरवासियों की भावना मंत्रिमंडल तक पहुंचाने यह बाइक रैली नागपुर शीतसत्र के दौरान विधान भवन पर निकालने की बात िवधायक किशोर जाेरगेवार ने कही। सुबह गांधी चौक से रैली की शुरुआत हुई। जिसके बाद लक्ष्मीनारायण मंदिर में प्रथम स्वागत किया गया। उसके बाद भद्रावती, वरोरा, टेंमुर्डा में स्वागात के बाद रैली नागपुर में पहुंचने पर पैदल यशवंत मैदान पर पहुंची। जहां रैली का रूपांतर सभा में हुआ। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री को चंद्रपुर जिले को 200 यूनिट बिजली फ्री देने की मांग का निवेदन दिया गया। 
 

Created On :   27 Dec 2022 12:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story