रात में खोदी निर्माणाधीन सडक़, पानी की पाईप लाइन से जुड़े दो दर्जन नल कनेक्शन टूटे
डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना शहर में नगर पालिका द्वारा नगर के अजयगढ़ चौराहा से गोविन्द मंदिर चोैराहा और बल्दाऊ जी मंदिर होते हुए छत्रसाल तिराहे तक पुरानी सडक़ के स्थान पर पक्की सडक़ का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। शहर के मुख्य मार्गो में सम्मलित सडक़ निर्माण के कार्य शुरू होने के बाद पुरानी सडक़ को जेबीसी मशीन से उखड़वाकर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। शहर के इस मुख्य सडक़ मार्ग से पानी की पाईप लाइन गुजरी हुई है इसके साथ ही साथ बीएसएनएल सहित अन्य कंपनियों की केबिल पाइप लाईन भी सडक़ के अंदर डली हुई है पुरानी सडक़ को निर्माण कार्य के लिए उखाडे जाने के दौरान पानी की पाईप लाईन से लोगों के घरों तक जो कनेक्शन है वह टूट रहे है साथ ही साथ टेलीफोन मोबाइल कंपनियों की लाईनें खराब होने से दूरसंचार की व्यवस्था प्रभावित हो रही है और नुकसान हो रहा है। आरोप लग रहे है कि बिना सुरक्षात्मक व्यवस्था के सडक़ को उखाडे जाने का कार्य लापरवाही के साथ किया जा रहा है जिससे समस्या निर्मित हो रही है।
रविवार सोमवार की रात्रि को गोविन्द जी मंदिर से छत्रसाल पार्क के बीच सडक़ को खोदे जाने चलते सडक़ के अंदर बिछी पाईप लाईन से जुड़े दो दर्जन से भी अधिक उपभोक्ताओं नल कनेक्शन टूट गए इस वजह से सप्लाई शुरू होने पर नलों का पानी सडक़ में पूरे समय बहता रहा और बडे क्षेत्र तक सडक़ दलदल में तब्दील हो गई जिससे स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों, वाहन चालकों एवं राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा और लोगों की नाराजगी देखी गई। इसके साथ ही साथ बल्देव जी तिराहा के समीप निजी मोबाइल कंपनी की केबिल भी उखड़ गई और कंपनी को इसे दुरूस्त करने में बडा नुकसान उठाना पड़ा। कंपनी के लोगों द्वारा इस बात को लेकर नाराजगी जताई जा रही है कि सडक़ खुदाई के पूर्व उन्हेंं जानकारी नही दी गई यदि जानकारी दे दी जाती तो नुकसान नही उठाना पड़ता। सडक़ की पाईप लाईन के क्षतिग्रस्त होने की वजह से भारी मात्रा में पानी की भी बर्बादी हो रही है।
इनका कहना है
सुबह होने पर जानकारी सामने आते ही मौके पर निरीक्षण किया गया तथा टूटे नल कनेक्शनों को जोडने सुधार कार्य करने के निर्देश नगर पालिका के अमले को दिए गए। सुधार कार्य जारी है लोगों को कम से कम असुविधा हो इसके लिए ठेकेदार को सावधानी के साथ काम करने के निर्देश दिए है।
शशिकपूर गढ़पाले
सीएमओ नगर पालिका परिषद पन्ना
Created On :   7 March 2023 11:55 AM IST