तेज रफ्तार मोटरसाईकिलों की भिड़त में दो की मौत- दो गंभीर 

Two dead in encounter with speeding motorcycles - two serious
तेज रफ्तार मोटरसाईकिलों की भिड़त में दो की मौत- दो गंभीर 
तेज रफ्तार मोटरसाईकिलों की भिड़त में दो की मौत- दो गंभीर 

डिजिटल डेस्क पन्ना/शाहनगर। पन्ना जिले के शाहनगर थाना मुख्यालय से लगभग 7 किमी दूर पन्ना कटनी मुख्य सड़क मार्ग स्थित तिदनी टेक के समीप दो मोटर साईकिलो की आमने-सामने हुयी भिड़ंत से दो मोटरसाईकिल सवारों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वही घटित हुये हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे शाहनगर से कटनी के जिला चिकित्सालय के लिये रिफर किया गया है। घटना  सुबह लगभग 10 बजे की बतायी जा रही है ।
छिटककर दूर गिरे मोटरबाइक सवार
घटना के संबंध में प्राप्त हुये विवरण के अनुसार मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी-35-एमएफ-3368 पर सवार हो कर दो युवक राघवेन्द्र सिंह पिता अर्जुन सिंह उम्र 28 वर्ष तथा चतुर प्रताप सिंह उम्र 26 वर्ष दोनो निवासी नारदपुर थाना पवई कटनी की एक ओर जा रहे थे वही दूसरी ओर मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी-34-एमई-6553 में सवार हो कर रामकुमार आदिवासी पिता फगुआ आदिवासी निवासी ग्राम सुनेदर थाना पवई और सुरेन्द्र सिंह पिता इंदल सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी कचनार थाना गैसाबाद जिला दमोह आ रहे थे ।

दोनो तेज रफ्तार मोटरसाईकिले तिदनी टेक के समीप आमने-सामने टकरा गयी भिड़ंत इतनी तेज थी कि मोटरसाईकिलो में सवार राघवेन्द्र सिंह पिता अर्जुन सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम नारदपुर तथा रामकुमार आदिवासी पिता फगुआ आदिवासी निवासी सुनेदर की मोटरसाईकिल से गिर कर घायल होते हुये सड़क पर दूर छिटक गये और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। चतुर सिंह तथा सुरेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये हादसा इतना भयानक था कि दुर्घटना के चलते सड़क मार्ग खुन से लथपथ हो गया। राहगीरों द्वारा तत्काल ही पुलिस को 100 डालय से सूचना दी गयी । 

राहगीरों ने दी सूचना 
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही शाहनगर थाना की पुलिस और 100 डायल पुलिस मौके पर पहुंच गयी और दोनो घायलो को तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर भेजा गया तथा जहां पर चिकित्सक द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुये कटनी जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया। घटित घटना को लेकर मौके पर पहुंचे नगर निरीक्षक अरूण श्रीवास्तव, एसआई शिवराम नायक, प्रधान आरक्षक बुद्धि लाल सहित पुलिस द्वारा घटना मृतको के शव को घटना स्थल से पोस्टमार्टम के लिये शाहनगर भेजा गया तथा घटना स्थल से दोनो दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाईकिलो को बरामद किया गया। पुलिस द्वारा मृतको का पोस्टमार्टम करवाये जाने के बाद उनके अंतिम संस्कार के लिये परिजनो को सौंपे जाने की कार्यवाही की जा रही है।

Created On :   1 July 2019 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story