टैंकर, आटो और दोपहिया की टक्कर में दो मृत, 13 घायल

Two dead, 13 injured in tanker, auto and two-wheeler collision
टैंकर, आटो और दोपहिया की टक्कर में दो मृत, 13 घायल
हादसा  टैंकर, आटो और दोपहिया की टक्कर में दो मृत, 13 घायल

डिजिटल डेस्क, अमरावती । तिवसा तहसील के वाठोडा मार्ग पर सोमवार की देर शाम टैंकर, आॅटो और दोपहिया के बीच भीषण जोरदार टक्कर हुई। इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की माैत हो गई। जबकि 13 जख्मी होने की जानकारी प्राप्त है। जहां गंभीर जख्मी मरीजों को अमरावती व नागपुर रेफर किया जा रहा था।  जानकारी के मुताबिक तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र के वाठोडा परिसर में सोमवार की शाम 7 बजे विकास विद्यालय के समीप कुर्हा से तिवसा आटो क्रमांक एमएच 27/बीडब्ल्यू 3833 जा रहा था। वहीं विपरीत दिशा से एक टैंकर क्रमांक एमएच 43/यू 8305 यह रफ्तार से आ रहा था। टैंकर और आटो के बीच जोरदार टक्कर हुई। वहीं आटाे के पीछे दोपहिया क्रमांक एमएच 27/बी 9443 की रफ्तार अधिक रहने से वह सीधे टैंकर से जा टकराई। तीनों वाहनांे की आपस में टक्कर होने से दोपहिया व आॅटो चकनाचूर हो गया। आसपास खड़े गांव के लोगों ने तुरंत दौड़ लगाई। घटना की जानकारी तिवसा पुलिस को मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहंुची। इस सड़क दुर्घटना में सोमाजी तापाजी कोरडकर की जगह पर ही मौत हो गई। जबकि दोपहिया चालक कैलास वाघमारे (35) को अमरावती रेफर किया गया था। लेकिन बीच सड़क में ही वाघमारे ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा दुर्घटना में जख्मी शीतल माटे, रेखा वाघमारे, रौनक विशाल तेलंग, श्रीकृष्ण वाघमारे, चार वर्षीय मासूम आरोही तेलंग, सीमा तेलंग, श्वेता शेंदरे, दीप्ती शेंदरे, विराट शेंदरे, प्रांजली गौरखेडे, श्रृतुर्षी गौरखेडे, सानवी गौरखडे, उमेश शिंदे का समावेश है। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर शव को पोस्टमाट्रम के लिए भेजा और जख्मियों को तुरंत तिवसा अस्पताल में दाखिल किया गया। पश्चात जिन जख्मियों की हालत नाजूक थी, उन्हें अमरावती व नागपुर रेफर किए जाने की प्रक्रिया समाचार लिखे जाने तक जारी थी। जबकि इस मामले में तिवसा पुलिस जांच पड़ताल करने में जूटी हुई थी।

Created On :   8 Nov 2022 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story