गिरफ्तार ड्रग्स सप्लायर को दो दिन का पीसीआर 

Two days PCR to the arrested drugs supplier
गिरफ्तार ड्रग्स सप्लायर को दो दिन का पीसीआर 
अमरावती गिरफ्तार ड्रग्स सप्लायर को दो दिन का पीसीआर 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती नगरी में अब एमडी ड्रग्ज के नशे का शौक भी शुरू हो चुका है। इसका पर्दाफाश शनिवार को विशेष दल द्वारा गवलीपुरा में की गई छापामार कार्रवाई में हुआ है। इस दौरान पुलिस ने दो ड्रग्ज सप्लायर को गिरफ्तार किया है।  अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दो दिन पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार एमडी ड्रग्ज को लेकर अब तक बड़े महानगरों में खरीदी बिक्री के मामले देखे जाते थे। लेकिन अमरावती में भी रफ्तार से युवा पीढ़ी जहरीली एमडी ड्रग्ज नशे के आदि होते नजर आ रहे हैं। नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के गवलीपुरा परिसर में विशेष दल पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान एक घर से 16 पुडियों में 16 ग्राम एमडी ड्रग्ज बरामद किया गया। पुलिस ने वह ड्रग्ज जब्त करते हुए आरोपी शेख बब्बू शेख सुलेमान और शेख नईम उर्फ राजा को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों को रविवार की दोपहर अदालत में पेश किया। अदालत ने सोमवार को पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है। लेकिन दोनेां आरोपियों के अलावा शहर में कुछ मुख्य आरोपी भी है, जो बड़े पैमाने पर बाहर से ड्रग्ज ला रहे हैं। जिनकी तलाश जारी है।  पुलिस अब संबंधित ड्रग्ज सप्लायर की जांच अलग-अलग दिशा से करने में जुटी है।


 

Created On :   12 Dec 2022 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story