मुरम की खदान धंसकने से चार लोग दबे, दो की मौत दो गंभीर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मुरम की खदान धंसकने से चार लोग दबे, दो की मौत दो गंभीर

डिजिटल डेस्क, दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पाठादो  के ग्राम दुलहरा में एक सड़क कंपनी द्वारा मुरम हेतु खोदी गई खदान से मुरम निकालते समय ग्राम के ही चार लोग दब गए जिसमें से एक बच्ची और एक बच्चे की मौत हो गई जबकि एक बालक एवं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदूखेड़ा से 25 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पाठादो के ग्राम दुलहरा में प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहत मुख्य सड़क  बनाए जाने के दौरान दमोह की एक  कंपनी ने सड़क पर मुरम डालनेसड़क के किनारे से मुरम खोदी  थी । काफी मात्रा में खनन होने के कारण वहां पर खदान बन गई थी ।  पिछली शाम इसी खदान से ग्राम की एक महिला दो बच्चों और एक बच्ची के साथ मुरम लेने गई हुई थी।  दिवाली की तैयारी के लिए गए लोग जैसे ही मुरम को खोद रहे थे कि अचानक उक्त खदान धंस गई जिससे सपना पुत्री चतुर सिंह लोधी 16 वर्ष एवं नीरज पुत्र अमर सिंह लोधी 5 वर्ष की घटनास्थल पर ही दबने से मौत हो गई जबकि एक 14 वर्षीय बालिका छोटी बाई पुत्री कलू सींग व एक महिला वीना बाई पत्नी क्लू सींग लोधी 38 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज हेतु भर्ती कराया गया है पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

जुआ खेलते 6 जुआरी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के असाटी वार्ड में जुआ खेलते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3000 की राशि जप्त की है । कोतवाली टीआई आरके गौतम ने बताया कि असाटी वार्ड दो में 6 लोग जुआ खेल रहे थे जिनमें कपिल सोनी लक्ष्मी सोनी पंकज श्रीवास्तव हेम चंद जैन किशन सोनी सुनील सोनी को गिरफ्तार कर इनके पास से एक ताश पत्ती तथा 6000 जप्त किए गए । आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । वहीं पटेरा पुलिस द्वारा ग्राम में ही चल रहे एक जुआ फड़ से 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक ताश पत्ती ब  3540 रुपए जप्त किए गए ।

Created On :   12 Oct 2018 2:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story