- Home
- /
- नप कॉम्प्लेक्स में चल रहे क्रिकेट...
नप कॉम्प्लेक्स में चल रहे क्रिकेट सट्टा अड्डे से दो बुकी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, अमरावती। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे विश्व 20-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर बड़े पैमाने पर सट्टे का बाजार सजा पड़ा है। जहां रोजाना हर मैच पर लाखों करोड़ों रुपयों की लेन-देन हो रही है। वरुड के नगरपरिषद कॉम्प्लेक्स में सार्वजनिक स्थल पर क्रिकेट सट्टा चलाया जा रहा था। जहां ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर दो सट्टा बुकियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दो दल मोर्शी उपविभागीय क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि वरुड थाना क्षेत्र के नगरपरिषद कॉम्प्लेक्स में सार्वजनिक जगह पर दो लोग अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच में ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खेला जा रहा है। जिसके चलते पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच जाल बिछाते हुए छापामार कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी अमोल पुंडलिकराव यावले (27) व प्रणय मुरलीधर धर्मठोक (37) को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 4 एन्ड्राईड मोबाईल और 2600 रुपए नकद बरामद किए गए। पश्चात दोनों ही आरोपियों के खिलाफ वरुड थाने में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में नितिन चुलपार, सूरज सुसतकर, संतोष मुंदाने, दीपक सोनालेकर, सुनिल महात्मे, अमित वानखडे, शकील चव्हाण, उमेश वाकपांजर, सैयद अजमत, निलेश डांगोरे, पंकज फाटे, दिनेश कनोजिया द्वारा की गई है।
Created On :   3 Nov 2022 5:41 PM IST