- Home
- /
- नाबालिग से बीच सड़क पर छेड़छाड़...
नाबालिग से बीच सड़क पर छेड़छाड़ करने के आरोप में दो गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, अमरावती। ग्रामीण क्षेत्र में छेड़खानी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कंट्रोल से सामान लाने जा रही नाबालिग से बीच सड़क पर दो आरापियों द्वारा छेड़छाड़ की गई। पश्चात लोगों ने दोनों आरोपियों की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले किए जाने का मामला रामगाव में सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दत्तापुर पुलिस थाना क्षेत्र के रामगांव निवासी 15 वर्षीय नाबालिग शाम 4 बजे कंट्रोल से राशन लाने के लिए घर से पैदल निकली। तभी आरोपी भीमराव वसहरे व संदीप हुमने यह दोनों नाबालिग का पीछा कर उसके पास पहुंचे। नाबालिग के कपड़े खींचकर छेड़छाड़ करने लगे। जब नाबालिग ने चिल्लाई तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने दाेनों आरोपी को पकड़ कर उनकी जमकर पिटाई की। घटना की जानकारी पुलिस को दी। दत्तापुर पुलिस मौके पर पहुचीं और दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले किया गया। पीड़िता की मां द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वसहरे व हुमने के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Created On :   27 Oct 2022 2:51 PM IST