- Home
- /
- रिश्वत लेते मंडल अधिकारी समेत दो...
रिश्वत लेते मंडल अधिकारी समेत दो धराए
डिजिटल डेस्क, अमरावती । ट्रैक्टर द्वारा अवैध गौन खनिज की ढुलाई शुरू रखने के लिए धामणगांव रेलवे के मंडल अधिकारी द्वारा 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। इसकी शिकायत मिलते ही एसीबी की टीम ने मंडल अधिकारी देविदास उगले समेत कोतवाल राहुल तायडे को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार धामणगांव रेलवे तहसील अंतर्गत शिकायतकर्ता को कुछ दिन पहले मंडल अधिकारी के दल द्वारा कार्रवाई कर पकड़ा गया था। जहां शिकायतकर्ता को अवैध गौन खनिज उत्खनन शुरू रखने के लिए मंडल अधिकारी देविदास उगले ने 30 हजार रुपए मांगे थे। जिसके बाद 20 हजार रुपए में समझौता हुआ। लेकिन शिकायतकर्ता ने इस मामले में की शिकायत एसीबी से की। बुधवार को मंडल अधिकारी के कार्यालय में जाल बिछाकर छापामार कार्रवाई की गई। इस समय मंडल अधिकारी देविदास उगले व कोतवाल राहुल तायडे को 20 हजार रुपए लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मारोती जगताप के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रवीण पाटील, पुलिस निरीक्षक केतन मांजरे व राहुल वंजारी, युवराज राठोड, वैभव जायले द्वारा की गई है।
Created On :   22 Dec 2022 3:48 PM IST