- Home
- /
- ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के गाेदाम पर...
ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के गाेदाम पर डकैती मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,अंजनगांव सुर्जी (अमरावती) । तीन दिन पहले 3 दिसंबर की मध्यरात्रि दौरान शहर के आकोट रोड पर स्थित ट्रक व्यवसायी के गोदाम पर हुई डकैती के मामले में अंजनगांव सुर्जी पुलिस और ग्रामीण पुलिस के अपराध शाखा ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नगर परिषद के पूर्व पार्षद का बेटा और दूसरा आरोपी का भाई पुलिस का मुखबिर बताया गया है। इस डकैती की घटना में शामिल दो आरोपी मध्यप्रदेश के और शेष चार अकोला शहर के बताए गए है। जो फिलहाल फरार है। जानकारी के अनुसार आकोट रोड पर स्थित फोरविलर वाहन के डिलर अब्दुल फारुख अब्दुल रहमान और इस गोदाम के चौकीदार आशिक अली पर हमला कर लगभग 5 की संख्या में आए डकैतों ने अलमारी से 4 लाख रुपए की कैश उड़ाई थी।
इन डकैतों तक पहुंचना पुलिस के लिए चुनौती भरा काम था। अंजनगांव सुर्जी पुलिस और ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा का दल लुटेरों की तलाश में जुटा था। इसी दौरान एलसीबी के दल ने सुर्जी परिसर के एक मकान पर छापा मारकर अतीक रियाज अब्दुल मुनाफ (23) और उबेद खान शफी खान (35, भालदारपुरा) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अतिक रियाज यह स्थानीय नगर परिषद के पूर्व पार्षद अब्दुल मुनाफ का बेटा है। जबकि दूसरे आरोपी उबेद खान का भाई अंजनगांव पुलिस की मुखबीर करता है। इन दोनों को अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद उन्होंने डकैती के मामले में शामिल अपने साथियों के नाम भी पुलिस को बताए है। लेकिन यह आरोपी फरार है। जिसमे दो मध्यप्रदेश के और चार अकोला शहर के बताए गए है। जिनका मुखिया मुंबई का निवासी बताया गया है।
अचलपुर में बनी थी योजना
3 दिसंबर की रात गिरफ्तार दोनो डकैत के साथ ही फरार आरोपियों ने अचलपुर शहर में चोरी करने की योजना बनाई थी। लेकिन यह योजना विफल होने के बाद सभी ने अंजनगांव सुर्जी रोड पर स्थित एक खेत में खाना खाया और आगे चलकर आकोट रोड स्थित अब्दुल फारुख के ट्रक ट्रांसपोर्ट के गोदाम में डाका डाला। इस तरह की कबूली आरोपियों ने गिरफ्तारी के बाद दी।
Created On :   8 Dec 2022 5:49 PM IST