तुकाराम मुंडे को राज्य मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी

Tukaram Munde is responsible for the State Human Rights Commission
तुकाराम मुंडे को राज्य मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी
तुकाराम मुंडे को राज्य मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपनी कार्य प्रणाली के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले आईएएस अधिकारी तुकाराम मुंडे को राज्य मानवाधिकर आयोग का सचिव बनाया गया है। पिछले साल नागपुर महानगरपालिका के आयुक्त पद से हटाए गए मुंडे को एक बार फिर महत्वहीन जगह पर भेजा गया है। इसके पहले उन्हें महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण में सदस्य सचिव के पद पर भेजा गया था।  

 राज्य सरकार ने बुधवार को चार आईएसएस अधिकारियों के तबादले किए। पिछले दिनों आईएसएस अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ पोस्ट लिखने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार की एक बार फिर मंत्रालय में वापसी हो गई है। श्री कुमार को विपणन व वस्त्रोद्योग विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर भेजा गया है। जबकि डीबी गावडे स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव बनाए गए हैं। अब तक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अभियान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे उदय जाधव को महाराष्ट्र बाल अधिकार आयोग में सचिव के पद पर भेजा गया है।   

Created On :   13 Jan 2021 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story