- Home
- /
- अहमदाबाद में ट्रंप के आगमन से पहले...
अहमदाबाद में ट्रंप के आगमन से पहले बनाई गई दीवार पर सज्जन सिंह ने कसा तंज, कहा- मोदी है तो यही मुमकिन है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भारत के दौरे पर आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अभिनंदन किया। वहीं उन्होंने ट्रंप के आगमन से पहले बनाई गई दीवार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।
सज्जन सिंह ट्विटर पर लिखा है कि गंगा-जमुनी तहजीब से परिपूर्ण सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में उनका स्वागत है। वर्मा ने ट्वीट में निशाना साधते हुए उल्लेख किया, "अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बनाई गई दीवार के पीछे छुपाए गए हजारों लोग भी डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करना चाहते थे, लेकिन दीवार बन जाने के बाद वे ऐसा नहीं कर सके। इसलिए उन लोगों की तरफ से वे खुद डोनाल्ड ट्रंप का अभिनंदन करते हैं।"
अमेरिकी राष्ट्रपति @realDonaldTrump आपका गंगा जमुनी तहजीब से परिपूर्ण सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में स्वागत है। @narendramodi द्वारा दीवारों के पीछे छुपाए गए हजारों लोग भी आपका स्वागत करना चाहते थे। उन सभी की ओर से भी मैं आपका अभिनंदन करता हूं।@OfficeOfKNath @RahulGandhi @INCIndia
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) February 24, 2020
इससे पहले सज्जन सिंह वर्मा ने एक अन्य ट्वीट के जरिए सोमवार को शबरी जयंती के अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई भी दी। वर्मा ने कहा कि रामभक्त शबरी की जयंती जातिगत भेदभाव के ऊपर भाईचारे और स्नेह की जीत के रूप में मनाई जाती है।
भगवान श्री राम जी की परम भक्त शबरी जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज का दिन जातिगत भेदभाव के ऊपर भाईचारे और स्नेह की जीत के रूप में जाना जाता है। pic.twitter.com/1lOwZkscKp
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) February 24, 2020
Created On :   24 Feb 2020 11:21 AM GMT