- Home
- /
- नेताजी के विचारों पर चलना ही उनके...
नेताजी के विचारों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि: कांग्रेस
![True tribute to Netajis thoughts: Congress True tribute to Netajis thoughts: Congress](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/08/true-tribute-to-netajis-thoughts-congress_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, भदोही। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि पर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के ज्ञानपुर के गिरधरपुर में स्थित पार्टी के कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां कांग्रेसजनों ने उन्हें याद करते हुए उनके चित्र पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार दूबे राजन ने स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी जी के विचार विश्व व्यापी थे। वे समग्र मानव समाज को उदार बनाने के लिए प्रत्येक जाति को विकसित बनाना चाहते थे। लेकिन दुर्भाग्य है कि आज कि सरकारें जाति धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि नेताजी के विचारों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रदेश सचिव वसीम अंसारी ने कहा कि नेताजी की आशा के अनुरूप राष्ट्र निर्माण के लिए उनके विचारों पर चलने का संकल्प लेना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिला महासचिव सत्येंद्र प्रकाश तिवारी ने कहा कि नेताजी ने युवाओं में स्वाधीनता का अर्थ केवल राष्ट्रीय बंधन से मुक्ति नहीं बल्कि आर्थिक, असमानता, जाति भेद,सामाजिक अविचार का निराकरण, सांप्रदायिक संकीर्णता त्यागने का विचार मंत्र भी दिया था। परन्तु क्या वर्तमान मोबाइल चैटिंग, सर्फिंग तथा एसएमएस की दुनियां में आत्ममुग्ध युवा नेताजी की प्रेरणा पुकार सुनने को तैयार है। नेताजी ने कहा था किसी राष्ट्र के लिए स्वाधीनता सर्वोपरि है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर दूबे, पंचलाल यादव, हरिश्चंद दूबे, महेश मिश्र, वीरेंद्र तिवारी, विमल दूबे, पंकज मालवीय, योगेश राय, संजीव पांडेय, दीपक पाण्डेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Created On :   18 Aug 2022 7:49 PM IST