फर्जी कागजात बनाकर बेच दिया ट्रक!

Truck sold by making fake papers!
फर्जी कागजात बनाकर बेच दिया ट्रक!
अमरावती फर्जी कागजात बनाकर बेच दिया ट्रक!

डिजिटल डेस्क, अमरावती। ट्रक का इंश्योरेंस की अवधि खत्म होने के कारण उस ट्रक का इंश्योरेंस बढ़ाने के लिए वह आरटीओ कार्यालय में स्थित आईसीआईसीआई कंपनी के एजंेट के हवाले करने के बाद इस एजंेट ने फाइनान्स कंपनी के अधिकारी और अमरावती आरटीओ कार्यालय के कुछ अधिकारी व कर्मचारियों से मिलीभगत कर ट्रक नागपुर के एक व्यक्ति को परभारे बेच डाला। इस मामले में ट्रक खरीदनेवाले व्यक्ति को गाडगे नगर पुलिस ने शनिवार की रात नागपुर से गिरफ्तार कर लाया है। धोखाधड़ी की यह घटना प्रकाश में आने के बाद पहले आर्थिक अपराध शाखा ने इसकी जांच-पड़ताल की और गाडगे नगर थाने में मामला दर्ज किया है। 

जानकारी के अनुसार इंदला निवासी रफिउल्ला खान हफीज खान पठान (43) ने कुछ वर्ष पहले आईसीआईसीआई लोम्बाड जनरल इंश्योरेंस कंपनी से फाइनान्स कर एमएच 27/बीएक्स 1276 नंबर का ट्रक खरीदा था। कुछ वर्ष बाद ट्रक दुरुस्ती के लिए उन्होंने नागपुर स्थित जायका मोटर्स के गैरेज में भेज दिया। किंतु फाइनान्स की रकम रफीउल्ला खान द्वारा जमा न किए जाने के कारण इस इंश्योरेंस कंपनी के मनीष चांडक ने ट्रक नागपुर स्थित जायका मोटर्स कार्यालय से जब्त करवाया। उसके बाद इस ट्रक के कागजात नागपुर निवासी शेख शोएब शेख इब्राहीम के नाम बनाकर इंश्योरेंस कंपनी के एजंेट ने ट्रक बेच डाला। रफीउल्ला खान ने लगभग एक साल पहले इस मामले की शिकायत पुलिस में की थी। लेकिन शिकायत आर्थिक व्यवहार से जुड़ी रहने से मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई।

जांच के दौरान यह भी पाया गया कि नागपुर के शेख शाेएब ने यह ट्रक खरीदते समय जो प्रतिज्ञापत्र तैयार किया, उस पर रफीउल्ला के नाम से प्रतिज्ञापत्र बनाते समय फोटो और आधारकार्ड किसी दूसरे व्यक्ति का जोड़ा गया। इस तरह के फर्जी दस्तावेज बनाकर ट्रक अमरावती आरटीओ कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियांे से मिलीभगत कर नागपुर के शेख शोएब शेख इब्राहिम को बेचा गया। आर्थिक अपराध शाखा ने जांच पूर्ण कर गाडगे नगर पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंपी। जिसके अनुसार गाडगे नगर पुलिस ने ट्रक के मूल मालिक इंदला निवासी रफिउल्ला खान हफीज खान की शिकायत पर शेख शोएब शेख इब्राहिम के साथ ही एचडीबी फीना नासियल सर्विस लिमिटेड अमरावती इस कंपनी के अमरावती शाखा के संबंधित व्यक्ति, जायका माेटर्स नागपुर और आईसीआईसीआई लोम्बाड जनरल इंश्योरेंस कंपनी के मनीष चांडक तथा अमरावती आरटीओ कार्यालय के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ धारा 468, 471,  420, 406, 120(ब), 34 के तहत मामला दर्ज कर शनिवार की रात गाड़गे नगर पुलिस ने फर्जी प्रतिज्ञापत्र बनाकर ट्रक खरीदनेवाले शेख शोएब शेख इब्राहिम को नागपुर से गिरफ्तार कर लाया। पुलिस रविवार को उसे अवकाशकालीन कोर्ट में कस्टडी के लिए पेश करेंगी।
 

Created On :   17 Oct 2022 10:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story