- Home
- /
- हवा चैक कर रहे दुकानदार को ट्रक ने...
हवा चैक कर रहे दुकानदार को ट्रक ने कुचला
डिजिटल डेस्क, सिवनी। नेशनल हाईवे पर मोहगांव में स्थित दुकान के सामने खड़े ट्रक की हवा चैक कर रहे दुकानदार को अज्ञात ट्रक कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। घटना में दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। कुरई पुलिस ने बताया कि ऐरमा निवसी संतोष वर्मा मोहगांव में टायर की दुकान संचालित करता है। सुबह ड्रायवर द्वारा ट्रक को दुकान के सामने मार्ग पर खड़ा कर हवा की जांच करवाई जा रही थी।
दुकानदार संतोष वर्मा सड़क पर खड़े ट्रक के टायर की हवा जांच रहा था, इसी दौरान रास्ते से निकले अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक संतोष को कुचलता हुआ फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों के बीच हड़कंप की स्थिति बन गई। इसी बीच सूचना पर कुरई पहुंची तो पाया कि संतोष की मौके पर ही मौत हो चुकी है। कुरई पुलिस ने कार्रवाई पूरी कर फरार हुए अज्ञात ट्रक ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
Created On :   3 July 2017 7:13 PM IST