सिंचाई के लिए परेशान किसानों को 16 घंटे बिजली दी जाए
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। धान उत्पादक गड़चिरोली जिले के कृषि पंप धारक किसानों को इन दिनों नाममात्र 8 घंटों की बिजली आपूर्ति की जा रही है। यह बिजली केवल रात के समय शुरू रखने के कारण किसानों की रबी फसल पूरी तरह नष्ट होने की कगार पर है। किसानों के लिए 16 घंटे बिजली देने की मांग को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यहां के तहसील कार्यालय पर दस्तक दी। इस समय तहसीलदार के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री व जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन भिजवाया गया। अपने ज्ञापन में आप कार्यकर्ताओं ने बताया कि, कुरखेड़ा समेत कोरची और आरमोरी तहसील में रबी सत्र के दौरान बड़े पैमाने पर धान की फसल उगायी जाती है।
सरकार ने ही किसानों को सिंचाई के लिए कृषि पंप उपलब्ध कराए हंै। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को सब्सिडी पर यह पंप प्रदान किए गए हंै। मात्र इन्हें चलाने के लिए पर्याप्त बिजली नहीं देने से किसान अपनी फसलों को सिंचित नहीं कर पा रहे हैं। इस वर्ष रबी सत्र के शुरुआती दिनों में 12 घंटों की बिजली दी जा रही थी। इसी बिजली के भरोसे किसानों ने अपने खेतों में धान की फसल बोई। लेकिन वर्तमान में नाममात्र 8 घंटे की बिजली देने से किसानों की फसल नष्ट होने की कगार पर आ पहुंची है। किसानों के लिए 16 घंटे बिजली उपलब्ध न कराने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी इस समय दी गयी। इस समय आप के तहसील संयोजक ईश्वर ठाकुर, तहसील सचिव ताहिर शेख, अनिकेत आकरे, दीपक धारगाये, पंकज डोंगरे, हीरा चौधरी, साहिल सहारे, शहजाद हाशमी, अतुल सिंद्रम, सतीश कवाडकर, नीलेश बसोना, कुमार नवघडे, राकेश जनबंधु आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Created On :   28 Feb 2023 2:47 PM IST