जीजा व माता-पिता की प्रताडना से परेशान दम्पत्ति ने दी आत्मदाह की चेतावनी

Troubled by the harassment of brother-in-law and parents, the couple warned of self-immolation
जीजा व माता-पिता की प्रताडना से परेशान दम्पत्ति ने दी आत्मदाह की चेतावनी
पन्ना जीजा व माता-पिता की प्रताडना से परेशान दम्पत्ति ने दी आत्मदाह की चेतावनी

 डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिले के देवेंद्रनगर थाना अंतर्गत ग्राम निवहरी निवासी आरती पटेल पति महेंद्र पटेल ने पूरे परिवार के साथ कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर अपने मायके पक्ष के लोगों, जीजा और कुछ पुलिसकर्मियों पर प्रताडऩा एवं धमकी के आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताई है और सुरक्षा की मांग की है। पीडिता ने आवेदन के माध्यम से बताया है कि उसके जीजा नरेंद्र पटेल उसके माता-पिता को बहकाकर उसकी शादी गलत युवक के साथ करवा रहे थे। शिक्षित और जागरूक होने के नाते उसने उस रिश्ते को मंजूर नहीं किया और स्वजातीय युवक महेंद्र पटेल से न्यायालय में विवाह कर लिया जो उसके जीजा को पसंद नहीं आया। जिसके बाद अब जीजा के द्वारा माता-पिता को भडकाकर एवं देवेंद्रनगर थाना के कुछ पुलिसकर्मियों से सांठगांठ कर प्रजाडित किया जा रहा है। जीजा के द्वारा आए दिन धमकियां दी जा रही हैं। जिससे पति-पत्नि ने उक्त लोगों से अपनी जान को खतरा बताया है। उनके द्वारा देवेंद्रनगर थाना, एसडीओपी पन्ना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना में शिकायत करने के बाद भी   कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद सीएम हेल्पलाइन में उसके द्वारा शिकायत की गई।

जिस पर देवेंद्रनगर थाना के पुलिसकर्मी आदित्य कुशवाहा और भरत पाण्डेय के द्वारा थाना में बुलाकर जबरन मोबाइल छींनकर शिकायत कटवा दी गई। जबरन शिकायत कटवाने के मामले की शिकायत जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के समक्ष की गई और सोशल मीडिया में वीडियो डालकर न्याय की अपील की गई तो देवेंद्रनगर थाना के उक्त पुलिसकर्मियों की सलाह पर उसके माता-पिता और जीजा के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आरती पटेल और उसके पति महेंद्र पटेल के खिलाफ  मनगढ़ंत शिकायत की गई है और अब फर्जी प्रकरण में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पीडित पति-पत्नि ने बताया कि उसके जीजा, चाचा एवं कुछ अन्य लोगों के द्वारा आए दिन उसके पति महेंद्र पटेल के परिजनों पर हमला किया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे परेशान होकर पीडित परिवार के सभी लोगों ने कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर को आवेदन सौंपकर न्याय की मांग की है साथ ही महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, आईजी सागर, डीआईजी छतरपुर आदि के नाम आवेदन भेज कर न्याय और सुरक्षा की मांग की गई है। न्याय और सुरक्षा नहीं मिलने पर पति-पत्नि के द्वारा आत्मदाह की चेतावनी दी गई है। 

इनका कहना है
दोनों पक्षों की तरफ से अपराध पंजीबद्ध हुए हैं। दोनों पक्षों को बाउण्ड ओवर भरवा दिया गया है ताकि भविष्य में झगडा आदि कर शांति भंग न करें। पुलिस की तरफ से सम्पूर्ण कार्यवाही हो चुकी है, थाना में न किसी के द्वारा अभद्रता की गई है और न ही प्रताडित किया गया है। यह आरोप पूर्णता निराधार है।
शक्ति प्रकाश पाण्डेय
थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर 

Created On :   16 March 2023 10:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story