शराबियों से परेशान कुआंताल मेला के दुकानदारों ने सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना के बनौली स्थित ऐतिहासिक कुआंताल मेले की शुरुआत शुक्रवार को हो गई। हालांकि मेला प्रारंभ होने के पूर्व ही मेला की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल स्थानीय दुकानदारों ने खोल दी। दुकानदारों ने मेला दंडाधिकारी के नाम पर दिए आवेदन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई कि मेला में कुछ असामाजिक तत्व शराब पीकर उत्पात मचाते हैं। झूला सर्कस सहित मेला के बाहरी छोर में स्थित दुकानदार उनसे खासे परेशान हैं। रामनवमी में जवारे विसर्जन के समय भी कई जगह शराबियों ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया। मेला में 20 सालों से भोजनालय की दुकान लाने वाले चेनू राम चौरसिया बताते हैं कि मेला सहित बनौली गांव में शराब की बिक्री के लिए कोई अधिकृत ठेका नहीं है पर आसपास काफी मात्रा में अवैध शराब की बिक्री धडल्ले से की जा रही है। गुरुवार रात शराबियों द्वारा लड़ाई-झगड़ा करते हुए असामाजिक तत्वों का वीडियो भी दुकानदारों ने मेला प्रबंधन समिति को सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं मेला के बीचोंबीच सौंदर्य समान की दुकानों में महिलाएं खरीददारी करने आतीं हैं। यहां जितनी तादाद महिलाओं की होती है उनसे कहीं ज्यादा संख्या आवारा तत्वों की होती है। उनके द्वारा महिलाओं पर छींटाकशी की जाती है जिससे महिलायें असहज महसूस करतीं हैं। दुकानदारों ने मांग की है कि पुलिस को चाहिए कि वह सिविल ड्रेस में मेला में रहकर ऐसी आसामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करे जिससे मेला में सुरक्षा बनी रहे।
Created On :   1 April 2023 2:22 PM IST