बैंक कर्ज से परेशान युवक ने पिया जहर, मौत
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। मोहखेड़ के ग्राम खैरवाड़ा के एक युवक ने बुधवार को जहर पीकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर मिला है। मृतक के पिता का आरोप है कि निजी बैंक की किश्त बाउंस होने की वजह से बैंककर्मी बेटे को परेशान कर रहे थे। इसी दबाव में बेटे ने जहर पीकर आत्महत्या की है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
टीआई गोपाल घासले ने बताया कि खैरवाड़ा निवासी २८ वर्षीय अजीत पिता भाईलाल चंद्रवंशी दुग्ध व्यापारी था। बुधवार सुबह लगभग ९ बजे अजीत घर से दूध लेकर डेयरी पर गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। शाम लगभग पांच बजे गांव से लगभग आधा किमी दूर अजीत का शव मिला है। जहर के सेवन की वजह से अजीत की मौत हुई है। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि निजी बैंक से बेटे ने कर्ज लिया था। उसकी एक किश्त बाउंस हो गई थी। बैंककर्मी लगातार उसे धमकी दे रहे थे। जिससे वह परेशान था। संभवत: इसी तनाव में उसने जहर का सेवन कर लिया। हालांकि परिजन पुलिस को यह नहीं बता पाए है कि अजीत पर निजी बैंक का कितना कर्ज था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
युवक पर पर्सनल और बाइक लोन था-
गांव में चर्चा है कि अजीत पर पर्सनल और बाइक लोन था। संभावना जताई जा रही है कि इसी लोन की किश्त बाउंस होने पर बैंककर्मी अजीत को परेशान कर रहे थे। वहीं टीआई गोपाल घासले का कहना है कि अजीत पर बैंक का कितना लोन था इसकी जानकारी परिजन नहीं दे पाए है।
पुलिस को मिली हत्या की सूचना-
खेत में संदिग्ध अवस्था में मृत पड़े युवक को देख ग्रामीणों ने डायल-१०० पर हत्या की सूचना दी थी। मोहखेड़ और उमरानाला की पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। घटनास्थल पर एफएसएल टीम ने भी जांच की थी। जांच में सामने आया कि युवक ने जहर पीकर जान दी है।
Created On :   17 March 2023 3:06 PM IST