- Home
- /
- वीवीपैट की बैटरी निकालना भूले...
वीवीपैट की बैटरी निकालना भूले अधिकारी
डिजिटल डेस्क,नागपुर। चुनाव आयोग द्वारा कर्मचारियों को प्रशिक्षत किए जाने के बावजूद वीवीपैट को लेकर कई जगह परेशानी हुई। चुनाव आयोग ने वोटिंग खत्म होने के बाद वीवीपैट की बैटरी निकालने की गाइडलाइन जारी की थी। चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को बैटरी निकालने में परेशानी हुई। विधानसभा स्तर पर बने केंद्र में जाकर वीवीपैट की बैटरियां निकाली गईं। चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया के संबंध में एक-एक दिन का प्रशिक्षण दिया गया था। शुरुआत में जिन कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया, उस वक्त वीवीपैट की बैटरियां निकालने की सूचना नहीं थी।
चुनाव आयोग ने जिस वक्त बैटरी निकालने की गाइडलाइन जारी की, उस वक्त तक कई कर्मचारी एक दिन का प्रशिक्षण पूरा कर चुके थे। 11 अप्रैल की शाम को 6 बजे वोटिंग खत्म हुई। कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपैट में सील लगाने के बाद वीवीपैट की बैटरी निकालना था। कई कर्मचरियों को बैटरी निकालने में परेशानी हुई। विधानसभा स्तर पर बने केंद्र में जाकर सीयू, बीयू व वीवीपैट जमा करना था। जिन वीवीपैट में बैटरी लगी थी, उनकी बैटरी केंद्र में निकाली गई।
कोई गंभीर बात नहीं
वीवीपैट से बैटरी निकालने की सूचना थी। बूथ पर बैटरी नहीं निकली, तो केंद्र में यह काम किया गया। यह कोई गंभीर बात नहीं है। वोटिंग प्रभावित होने से इसका कोई संबंध नहीं है।
-रवींद्र खजांजी, निवासी उपजिलाधीश नागपुर
Created On :   13 April 2019 2:11 PM IST