- Home
- /
- आदिवासी महिला को पडा मिला हीरा,...
आदिवासी महिला को पडा मिला हीरा, वहीं दो गरीबो को खदान में मिला हीरा
डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले में इस समय लगातार लोगो को हीरे मिल रहे है और उनकी किस्मत बदल रही है। हीरों के मिलने से जिले के हीरा कार्यालय में हर दिन उत्सव जैसा नजारा देखने मिल रहा है। आज शुक्रवार को जिले हीरे कार्यालय में तीन नग हीरे वजनी १०-१० कैरेट जमा हुए जिनमें पन्ना के समीप जनवार ग्राम की महिला जलसा बाई गौड द्वारा १.७४ कैरेट उज्जवल किस्म का हीरा जमा करवाया गया है। महिला ने बताया कि उसे रास्ते में हीरा पडा मिला है जिसे लोगो को जब उसने दिखाया तो लोगो द्वारा हीरा होने की जानकारी देकर यहां हीरा कार्यालय में जमा करने के लिए भेजा गया।
बेहद ही गरीब आदिवासी महिला ने बताया कि वह मजदूरी करती है। आदिवासी महिला के अलावा ग्राम हीरपुर टपरियन निवासी आदिवासी युवक रज्जन लाल कोदंर द्वारा २.८९ कैरेट वजनी उज्जवल क्वालिटी का हीरा जमा करवाया गया है। उसे कल्याणपुर पटी स्थित हीरा खदान से हीरा मिला है इसके साथ ही तीसरा हीरा पन्ना शहर के बेनीसागर मोहल्ला निवासी आसिफ शेख पिता रूस्तम खान को प्राप्त हुआ है। उस हीरे का वजन ५.४७ कैरेट है और कल्याणपुर पटी स्थित खदान में हीरा मिलने की जानकारी उसके द्वारा दी गई है। उक्त तीनों लोगों द्वारा प्राप्त हुए हीरे, हीरा कार्यालय में जमा करवा दिए गए हैं। जिन्हें आगामी नीलामी में बोली के लिए रखा जायेगा।
Created On :   15 Oct 2022 3:56 PM IST