कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के लिए दल गठित दल सदस्यों को दिया जाएगा प्रशिक्षण!

Training will be given to the team members constituted to inspect the Covid Care Center!
कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के लिए दल गठित दल सदस्यों को दिया जाएगा प्रशिक्षण!
कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के लिए दल गठित दल सदस्यों को दिया जाएगा प्रशिक्षण!

डिजिटल डेस्क | नरसिंहपुर जिलों के शासकीय भवनों में संचालित कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं के सतत निरीक्षण के लिये दल गठित किये गये हैं। गठित दल में प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय और प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को दायित्व सौंपे हैं। इनका प्रशिक्षण 15 अप्रैल को प्रात: 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा। राज्य शासन द्वारा प्रत्येक जिले के लिये गठित दल को जिले में संचालित समस्त कोविड केयर सेंटर्स का सप्ताह में दो बार अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिये है।

दल द्वारा यह निरीक्षण सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को किया जाएगा। प्रत्येक सोमवार को मोबाइल एप के माध्यम से निरीक्षण प्रतिवेदन और अंकों के आधार पर मार्किंग भी की जाएगी। दल द्वारा किये जाने वाले निरीक्षण में कोविड केयर सेंटर की सभी अधोसंरचना, मेडिकल, भोजन, साफ-सफाई और वहाँ के रहवासियों तथा परिजनों का फीडबैक भी प्रतिवेदन में शामिल किया जाएगा।

राज्य शासन द्वारा कोविड केयर सेंटर की स्थापना एवं व्यवस्था के लिए राज्य स्तर पर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री अनुपम राजन, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नीरज मंडलोई और सचिव तकनीकी शिक्षा श्री मुकेश चन्द्र गुप्ता को जवाबदारी सौंपी गई है।

Created On :   16 April 2021 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story